Ghaziabad Crime News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला का कहना है कि उसका पति उस पर बॉलीवुड एक्टर नोरा फतेही जैसा फिगर के लिए मजबूर करता था. महिला का आरोप है कि इसके लिए उसका पति उसे रोज तीन घंटे जिम में वर्कआउट करने का दबाव बनाता था. इतना नहीं महिला का दावा है कि जिस दिन वो जिम नहीं जाती थी तो उस दिन पति उसे खाना नहीं देता था. अब इस मामले में महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
ADVERTISEMENT
नोरा फतेही जैसी दिखने का दबाव
महिला का कहना है कि उसका पति एक सरकारी स्कूल में फिजिकल एजुकेशन का टीचर है. बतौर महिला पति उसे ताने मारते हुए कहता था कि उसने उसका (पति) जीवन बर्बाद कर दिया है. महिला का दावा है कि उसका पति कहता था कि उसे बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही जैसी फिगर वाली और सुंदर दिखने वाली पत्नी मिल सकती थी.
दहेज की मांग और मानसिक प्रताड़ना
पीड़िता के अनुसार, उसकी शादी मार्च 2025 में हुई थी. इसमें करीब 76 लाख से अधिक रुपये खर्च हुए थे. महिला ने बताया कि उसके घर वालों ने शादी में गहने, 24 लाख रुपये की महिंद्रा स्कॉर्पियो, 10 लाख कैश और अन्य गिफ्ट दिए थे. बावजूद इसके, शादी के कुछ समय बाद ही ससुरालवालों ने और दहेज की मांग करना शुरू कर दिया. महिला का आरोप है कि पति और उसके परिवार के लोग जमीन और पैसों की मांग करते थे. इन मांगों को पूरा न करने पर उसे ताने देने के साथ ही शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जाता था.
अश्लील वीडियो देखता था पति
महिला का यह भी आरोप है कि उसका पति दूसरी महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो देखता था और इसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी. मुंह खोलने पर उसे घर से निकालने की धमकी दी जाती थी. महिला ने पुलिस शिकायत में सास, ससुर और ननद पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उसने कहा कि ससुराल पक्ष गाली-गलौज करता था.
गर्भवती होने पर भी किया अत्याचार
शिकायत में कहा गया है कि गर्भवती होने के बाद भी महिला को प्रताड़ित किया जा रहा था. पड़िता ने आरोप लगाया कि इस दाैरान ससुरालवालों ने उसे ऐसा भोजन दिया जिससे उसकी सेहत बिगड़ गई. महिला ने बताया कि इस वजह से जुलाई 2025 में उसका गर्भपात हो गया. इस दौरान भी ससुरालवालों ने उसकी काई मदद नहीं की.
मायके में भी नहीं किया परेशान
पीड़िता ने बताया कि जब वो गर्भपात के बाद मायके चली गई ताे वहां भी उसे चैन नहीं रहने दिया. महिला ने बताया कि इस दौरान पति और ससुरालवालों वीडियो कॉल कर उसे और उसके परिवार को गाली देने के साथ ही तलाक देने की धमकी भी देते थे. महिला ने कहा कि जब वो ससुराल लौटी तो उसे घर में घुसने नहीं दिया गया.
पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
महिला ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इसमें उसने पति, सास, ससुर और ननद के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, घरेलू हिंसा और गर्भपात जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. अब इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पीड़िता के आरोपों की पुष्टि के लिए साक्ष्य जुटा रही है.
ये भी पढ़ें: विदेशी कॉन्सेफ्ट यूपी में..बाराबंकी से आया पत्नियों की अदला-बदली का मामला, पुलिस भी हैरान क्या करें
ADVERTISEMENT