बॉयफ्रेंड भरता रहा AC की EMI, प्रेमिका का दूसरे युवक से तय हो गया रिश्ता! फिर हुई खतरनाक अनहोनी

गाजियाबाद के मोदीनगर में एक युवक ने प्रेम संबंध टूटने और लड़की की शादी कहीं और तय होने पर घर में घुसकर छात्रा पर गोली चला दी. युवती गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है.

ghaziabad
ghaziabad

न्यूज तक डेस्क

follow google news

UP News: गाजियाबाद के मोदीनगर में एक दर्दनाक घटना हुई है. नगलाबेर गांव में एक युवक ने अपनी पुरानी प्रेमिका को घर में घुसकर गोली मार दी. लड़की एमएससी की छात्रा है और अभी अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती है.

Read more!

लड़की और आरोपी प्रदीप के बीच करीब पांच साल से रिश्ता था. कुछ समय पहले लड़की ने उससे बात करना बंद कर दी. इसी बीच उसके परिवार ने उसकी शादी किसी और लड़के से तय कर दी. इस बात से प्रदीप बहुत नाराज हो गया.

आरोपी के परिवार ने क्या बताया?

परिवार ने बताया कि प्रदीप लड़की पर पैसा भी खर्च करता था और उसके घर के एसी की ईएमआई तक भरता था. शादी तय होने की बात सुनकर वह गुस्से में आ गया और अपनी बेइज्जती मानकर बदला लेने की सोच बैठा.

ऐसे घटना का दिया अंजाम

शनिवार शाम प्रदीप अचानक लड़की के घर पहुंचा. उसने दरवाजा तोड़कर अंदर घुसते ही देसी तमंचे से लड़की पर गोली चला दी. गोली उसके कान के पास सिर में फंस गई. परिवार वाले तुरंत उसे अस्पताल ले गए. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेरठ के बड़े अस्पताल रेफर कर दिया. अब डॉक्टर ऑपरेशन से गोली निकालने की तैयारी कर रहे हैं.

घटना के बाद से प्रदीप फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है और उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया गया है. गांव में इस घटना के बाद डर का माहौल है और लोग काफी परेशान हैं.

    follow google news