निक्की को दहेज के लिए जला देने वाले विपिन का पुराना वीडियो आया सामने, लड़की के साथ पकड़ा गया था, हुई थी पिटाई

विपिन ने दहेज के लिए निक्की को जिंदा जलाकर मार डाला; पहले भी स्कॉर्पियो, बुलेट ले चुका था और मर्सिडीज व 60 लाख की मांग कर रहा था। सोशल मीडिया पर गुस्सा, पुराना वीडियो भी वायरल.

निक्की मर्डर केस
निक्की मर्डर केस

न्यूज तक

• 05:44 PM • 24 Aug 2025

follow google news

ग्रेटर नॉएडा में दहेज के लालच में हुई निक्की की हत्या ने नया मोड़ ले लिया है. इस मामले ने भले ही पुलिस ने निक्की के पति को गिरफ्तार कर लिया हो लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों में गुस्सा साफ नजर आ रहा है. इस बीच निक्की के पति विपिन का एक पुराना वीडियो वायरल सामने आया है.

Read more!

दरअसल वीडियो में निक्की के पति विपिन को दिल्ली की सड़कों पर एक लड़की के साथ पकड़ा गया था. वीडियो में देखा जा सकता है कि इस दौरान उसके साथ जमकर पिटाई की गई थी. दरअसल विपिन किसी लड़की के साथ कार में था. लड़की कार में बैठी हुई है. कुछ लोग उसे पकड़ लेते हैं और पिटाई कर देते हैं.

विपिन पर आरोप है कि वह निक्की से शादी के बाद उसे लगातार प्रताड़ित कर रहा था, 21 अगस्त विपिन ने निक्की के साथ मारपीट की और जिंदा जलाकर उसकी हत्या कर दी.

निक्की के भाई का कहना है कि विपिन चाहता था कि उसे निक्की के पिता की नई मर्सिडीज कार मिले. इसके साथ ही 60 लाख रुपये कैश भी मांग रहा था.

पहले भी ले चुका है दहेज

निक्की की मौत के बाद उसके परिवार ने पुलिस को बताया कि विपिन पहले ही स्कॉर्पियो और बुलेट ले चुका है, लेकिन बावजूद उसकी दहेज की मांग कम नहीं हुई थी. उसकी इसी लालच और हिंसक रवैये ने निक्की की जान ले ली.

ये भी पढ़ें: "ऐसा तो चलता रहता है"... पत्नी निक्की को दहेज के लिए जलाने वाले पति विपिन का एनकाउंटर के बाद आया पहला बयान

    follow google news