Richa Sachan News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से सोमवार की रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां ड्यूटी पूरी होने के बाद वापस कमरे पर लौट रही एक महिला दरोगा की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दरोगा बुलेट बाइक पर थीं. इस दौरान एक कुत्ते को बचाने के चक्कर में उनकी बाइक एक कार से टकरा गई.
ADVERTISEMENT
मृत महिला दरोगा का नाम दरोगा रिचा सचान है. 25 वर्षिय रिचा 2023 में पुलिस विभाग में भर्ती हुई थीं. इस समय वो गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र में तैनात थीं. रिचा मूल रूप से कानपुर नगर की रहने वाली थीं. फिलहाल इस समय उनकी तैनाती कविनगर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर चौकी पर थी.
कैसे हुई मौत?
जानकारी के अनुसार, ये हादसा तब हुआ जब रिचा सचान सोमवार को देर रात करीब 2 बजे ड्यूटी पूरी करने के बाद कमरे पर लौट रही थीं. इस दौरान वो बुलेट बाइक थीं. इस बीच जैसे वो शास्त्री नगर के कार्ट चौक पर पहुंचीं तो उनकी बाइक के सामने अचानक एक कुत्ता आ गया. ऐसे में रिचा ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की. लेकिन, इस दौरान उनकी बाइक बगल से गुजर रही वैगन-आर कार से टकरा गई. इससे रिचा की बाइक का बैलेंस बिगड़ गया और वो सड़क पर गिर गईं. इससे उनके सिर में गंभीर चोटें गई.
सिर में लगी गंभीर चोट
घटना के बाद महिला दरोगा को पास के सर्वोदय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा कि हादसे के समय उन्होंने हेलमेट पहना हुआ था. लेकिन इसके बाद भी उनके सिर में गंभीर चोट लग गई, जिससे उनकी मौत हो गई.
पुलिस ने परिजनों को दी सूचना
मृतका रिचा सचान गाजियाबाद में अकेली रहती थीं. अभी उनकी शादी नहीं हुई थी. इस घटना के बारे में जानकारी मिलते ही कविनगर के एसीपी भास्कर वर्मा और अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बताया कि परिजनों को घटना की सूचना दे दी है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: टोल कर्मियों ने सेना के जवान को बांधकर पीटा तो गांव वाले हुए आग बबूला, NHAI ने कंपनी पर लिया तगड़ा एक्शन
ADVERTISEMENT