Saharanpur: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक दलित बारात के मस्जिद के सामने से गुजरते समय तेज डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. इस झड़प में दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए. पुलिस ने मामले में 12 नामजद और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, और अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
घटना देवबंद थाना क्षेत्र के गढ़ी इस्सरपुर गांव की है. साधारणपुर गांव से आई दलित समुदाय की एक बारात डीजे की धुन पर नाचते-गाते गढ़ी इस्सरपुर गांव से गुजर रही थी. बाराती जब एक मस्जिद के सामने से गुजर रहे थे, तभी मुस्लिम समुदाय के कुछ युवकों ने नमाज का समय बताते हुए डीजे की आवाज कम करने को कहा.
इस बात पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई. दोनों तरफ से लाठी-डंडे चले, जिसमें चार लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद मामला और गरमा गया.
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक (देहात) सागर जैन ने बताया कि पीड़ित पक्ष की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसके आधार पर मारपीट करते पाए गए पांच युवकों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मोहम्मद अबुजर, असजद, इसरार, सादिक और फहीम शामिल हैं, जो अमरपुरी गढ़ी गांव के निवासी हैं.
एसपी जैन ने यह भी बताया कि फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. प्रशासन ने दोनों समुदायों से शांति बनाए रखने की अपील की है और इलाके में पुलिस बल तैनात कर निगरानी की जा रही है.
ADVERTISEMENT