IRCTC Tour package 2025: अगर आप दिसंबर यानी साल के आखिरी महीने में कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो IRCTC ने आपके लिए एक शानदार हवाई टूर पैकेज लॉन्च कर रहा है. इसका नाम "टेंपल टूर आफ पुरी एन्ड कोणार्क डांस फेस्टिवल" रखा गया है. यह हवाई टूर पैकेज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से उड़ीसा के लिए लॉन्च किया जा रहा है. इस पैकेज के तहत 4 रात और 5 दिनों के लिए 1 दिसंबर से 5 दिसंबर तक रुकने की व्यवस्था की गई है. इस दौरान पर्यटकों को भुवनेश्वर, नंदनकानन, पुरी, चिल्का, और कोणार्क का भ्रमण कराया जाएगा.
ADVERTISEMENT
टूर के दौरान क्या क्या मिलेगा
इस टूर पैकेज में यात्रियों को लखनऊ से भुवनेश्वर जाने की सीधी फ्लाइट की व्यवस्था की गई है. वहीं, यहां से वापसी की भी सीधी व्यवस्था फ्लाइट से ही की गई है. इस दौरान पर्यटकों के खान-पान और ठहरने के लिए थ्री स्टार होटल में व्यवस्था की गई है. यात्रा के दौरान नंदन कानन उद्यान, धौली स्तूप, गोल्डन समुद्र तट, जगन्नाथ मंदिर, चिल्का झील, अलारनाथ मंदिर, सूर्य मंदिर और लिंगराज मंदिर के दर्शन करवाया जाएंगे.
जानें कितना होगा किराया?
इस टूर पैकेज के तहत एक व्यक्ति के ठहरने पर प्रति व्यक्ति 48,900 रुपये और दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 38,600 का खर्च आएगा.साथ ही तीन व्यक्तियो के एक साथ ठहरने पर पैकेज 36,100 रुपये का पड़ेंगा. वहीं, माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे के हिसाब से 29,700 बेड के साथ और 28,000 बिना बेड के साथ का खर्चा आएगा.
कैसे करें बुकिंग
इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए IRCTC नार्दन रीजन लखनऊ के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि IRCTC क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ से टेम्पल टूर ऑफ पूरी के साथ कोणार्क डांस फेस्टिवल का हवाई टूर पैकेज का संचालन किया जा रहा है. ये पैकेज 04 रात एवं 05 दिन का होगा. बुकिंग को लेकर उन्होंने बताया कि पैकेज 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर की जायेगी. इस यात्रा की बुकिंग पर्यटन भवन गोमती नगर लखनऊ स्थित IRCTC कार्यालय और IRCTC की बेवसाइट irctctourism.com पर ऑनलाइन भी कराई जा सकती है. इसे साथ ही अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिए नीचे दिये गए मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं.
इन नबरों पर ले जानकारी
लखनऊ. 8287930911, 9236391911, 8287930902
कानपुर. 8287930926
ADVERTISEMENT

