जौनपुर के 75 साल के संगरू की फर्स्ट नाइट के अगले दिन कैसे हुई मौत, 35 साल की दुल्हन ने बताई पूरी कहानी

जौनपुर में 75 साल के संगरू राम की मौत के मामले में नया मोड़ आया है. इनकी 35 साल की दुल्हन मनभावती ने शादी से लेकर मौत तक की पूरी कहानी बताई है.

Jaunpur Sangru Ram death, 75 year old groom death suhaagrat, Jaunpur marriage news viral, Manbhawati wife statement
तस्वीर: संगरू राम की पत्नी ने शेयर की आपबीती.

न्यूज तक डेस्क

03 Oct 2025 (अपडेटेड: 03 Oct 2025, 06:27 PM)

follow google news

मार्च 2025 में अयोध्या में नवविवाहित जोड़े की फर्स्ट नाइट पर मौत हो गई. इस घटना के बाद यूपी के जौनपुर में ऐसी एक घटना काफी चर्चा में है. जौनपुर में मृतक दूल्हे की उम्र 75 साल की थी. वहीं दुल्हन 35 साल की है और 3 बच्चों की मां है. मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ चुकी है. 

Read more!

दुल्हन मनभावती ने पति की अचानक मौत से पहले की पूरी कहानी बताई. इस घटना से बेहद दुखी मनभावती बताती हैं-'शादी से पहले संगरू राम ने कहा था कि तुम मेरा घर संभाल लेना और मैं तुम्हारे तीनों बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी उठा लूंगा.'

कइसे तू देखबा, पुरानिया होई गए हा

जब संगरू से पूछा गया कि मनभावती के बच्चों का देखरेख कैसे कर पाओगे, आप तो बुजुर्ग हो गए हो. तब संगरू ने कहा- 'मैं कर लूंगा उसकी चिंता मत करो. मैंने पैसा वगैरह रखा है. मनभावती के बच्चों के नाम पर बैंक में 1-1 लाख रुपए जमा करा दूंगा. जब तक जिंदा रहूंगा तब तक बच्चों की परवरिश करूंगा.' संगरू ने आगे कहा- 'मनभावती की खुशी में ही मेरी खुशी है.'

मैं इमोशनल हो गई, पति ने संभाला- मनभावती 

मनभावती ने बताया- हम दोनों देर रात तक आपस में बातें करते रहे. बातचीत के दौरान मुझे रोना आ गया. मैं रोले लग गई. तब उन्होंने कहा- टेंशन मत करो...मैं हूं ना. मेरे नाम पर खेत वगैरह है. मैं तुम्हारे नाम पर कर दूंगा. खाली मुझे सुबह शाम रोटी मिल जाए. जब तक मैं जिंदा रहूंगा तब तक सेवा करो. उसके बाद तुम्हारा सबकुछ है.'

रात में जब मनभावती ने खाना खाने के लिए कहा तो संगरू बोले- 'मुझे खाने का मन नहीं है. मेरी तबीयत ठीक नहीं लग रही.' मनभावती ने बताया- फिर भी उन्होंने थोड़ा बहुत खाया और बोले- 'जाओ बेटी के साथ घर में सो जाओ. मैं बच्चे को लेकर बाहर सो जाता हूं.' मनभावती ने कहा कि वो भी उनके पास ही खाट लगाकर सोना चाहती है. इसपर संगरू ने कहा- यहां गांव के लोग आते-जाते रहते हैं. आप घर में जाकर सो जाओ. 

सुबह जागे और फिर...

मनभावती ने बताया कि वो (संगरू) सबुह जल्दी जब गए और घर में बाकी लोगों को जगाया. घर में एक स्थान पर बैठ गए. पड़ोस की चाची आईं. उनसे बातें करने लगे. वो केवल सांसें ले पा रहे थे. बोलना चाह रहे थे पर बोल नहीं पा रहे थे. 

क्या है पूरा मामला?  

75 साल के संगरू की शादी 35 साल की मनभावती से  29 सितंबर सितंबर को मंदिर में हुई. संगरू राम की पत्नी की मौत 1 साल पहले  हुई थी. दोनों के कोई भी संतान नहीं थी. पत्नी की मौत के बाद वो अकेले पड़ गए थे. इस शादी के लिए संगरू ने 5 बिस्वा जमीन 5 लाख रुपये में बेच भी दी थी. शादी के अगले दिन उनकी तबीयत बिगड़ी. परिजन अस्पताल लेकर गए, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी. 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि संगरू की मौत शॉक-कोमा की वजह से हुई थी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की पुष्टि खुद जौनपुर के गौराबादशाहपुर थाने के प्रभारी प्रवीण यादव ने की है.

यहां देखें वीडियो

 

यह भी पढ़ें: 

Ayodhya Case: फर्स्ट नाइट में ही अयोध्या के प्रदीप-शिवानी की कैसे हुई मौत? खुल गया चौंकाने वाला राज
 

    follow google news