JaunpurNews: जौनपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक लड़का सुबह सो कर उठा तो उसके बाएं पैर का पंजा नहीं था. शुरुआत में सबको लगा कि ये किसी हादसे की वजह से हुआ है. ऐसे में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. जांच शुरू हुई तो युवक ने पुलिस काे जो बताया पुलिस भी उससे गुमराह हाेती गई. शक हुआ पुलिस ने मामले में युवक की प्रेमिका से पूछताछ की. यहां से पता चला कि सूरज नाम के इस लड़के ने खुद ही अपने पैर का पंजा काटा और दर्द होने पर खुद ही इंजेक्शन भी लगा लिया. पुलिस को इसके पीछे की जो कहानी पता चली ये जानकर हर कोई दंग रह गया. इतना ही नहीं पुलिस को गुमराह करने के लिए सूरज ने गजब की झूठी कहानी रची.
ADVERTISEMENT
क्या था मामला?
दरअसल, ये मामला जौनपुर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र का है. यहां रहकर सूरज भास्कर नीट की तैयारी कर रहा था. उसने ये लक्ष्य तय किया हुआ था कि 2026 में किसी भी हाल में एमबीबीएस के कोर्स में एडमिशन लेना है. ऐसे में बीते साल अक्टूबर के महीने में सूरज वाराणसी के BHU कॉलेज में गया. यहां उसने दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाने की कोशिश की. लेकिन वो दिव्यांग नहीं था तो ऐसे में उसका सर्टिफिकेट नहीं बन पाया. सूरज ने फिर खुद को दिव्यांग बनाने का फैसला किया.
पुलिस के सामने रची झूठी कहानी
सूरज ने अपने पैर का पंजा खुद ही ग्राइंडर से काटा लिया और दर्द से बचने के लिए खुद ही इंजेक्शन भी लगाया. इसके बाद सूरज ने पुलिस के पास पहुंचा. उसने पुलिस को बताया कि गुरुवार रात कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की. इसके बाद जब वो सो कर उठा तो उसके बाएं पैर का पंजा नहीं था. इसके बयान के आधार पर पुलिस ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी. वहीं पुलिस सूरज को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गई थी. इसके बाद में बेहतर इलाज के लिए उसको ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था.
पूछताछ में बदले बयान तो प्रेमिका ने खोला राज
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और सूरज से मामले में पूछताछ की गई. लेकिन इस दौरान सूरज बार बार बयान बदलने लगा. ऐसे में पुलिस को उसकी बातों में शक हुआ. पुलिस ने उसका फोन सर्विलांस के लिए लगा दिया और उसके कॉल डिटेल निकलवाई गई. इसमें पता चला कि सूरज की एक प्रेमिका है, जिससे वो शादी करना चाहता है. पुलिस ने प्रेमिका को पूछताछ के लिए थाने पर बुलाया. यहां प्रेमिका ने उसकी पोल खोल दी. उसने बताया गया कि सूरज हर हाल में एमबीबीएस में एडमिशन लेना चाहता है.
पुलिस काे खेत में मिला इंजेक्शन
घटना के बारे में जानकारी देते हुए सीओ सिटी गोल्डी गुप्ता ने बताया कि जिस समय सूरज ने मारपीट की बात कही. उस समय मोबाइल टावर में कोई दूसरा फोन शो नहीं कर रहा था. इसके साथ ही अन्य इलेक्ट्रानिक साक्ष्य के आधार पर भी कोई मारपीट नहीं होने की जानकारी सामने आई. इस बीच पुलिस ने जब उसके मकान के आसपास और खेत में तलाश की. यहां खेत से कुछ इंजेक्शन मिल गए. अब इन्हें लेकर पुलिस दावा कर रही है कि ये इंजेक्शन एनेस्थीसिया से हुए हैं.
ADVERTISEMENT

