Anita Chaudhary murder case: झांसी की पहली महिला ऑटो ड्राइवर अनीता चौधरी हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. इस मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी मुकेश झा का बीती रात पुलिस ने हाफ एनकाउंटर कर गिरफ्तार कर लिया. इस बीच आरोपी की ने शुरुआती पूछताछ में हत्या हो लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. आरोपी मुकेश ने हत्या के पीछे एक पुरानी प्रेम कहानी, गुप्त शादी, धोखे और फिर बदले की साजिश को लेकर कई राज उगले हैं. वहीं, वारदात के दिन चुनने काे लेकर भी आरोपी की सोची समझी साजिश थी.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि अनीता चौधरी की हत्या के आरोप में मुकेश झा कई दिनों से पुलिस को चकमा दे रहा था. उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने उसपर 25 हजार का इनाम भी रखा था. ऐसे में बीती रात पुलिस ने उसे दबोच लिया. फिलहाल आरोपी घायल है और उसका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
पुलिस ने घेरा तो आरोपी ने चलाई गोली
पुलिस की कई टीमें लगातार आरोपी की तलाश में जुटी थीं. पुलिस के मुताबिक आरोपी मुकेश झा के भगवंतपुरा रोड से करगुवां जाने वाले कच्चे रास्ते पर देखे जाने की बात पता चली थी. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो खुद को घिरता देख आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने की कोशिश में पुलिस पर फायरिंग कर दी. ऐसे में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लग गई. इस दौरान मौके से पुलिस को एक तमंचा और कारतूस मिला है. वहीं, घायल आरोपी का पुलिस निगरानी में उपचार चल रहा है.
आरोपी ने क्या बताया?
पुलिस ने बताया की शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने बताया कि कई सालों से दोनों संर्पक में थे. आरोपी के अनुसार बीते 6-7 साल पहले 4 से 5 जनवरी की रात दाेनों ने एक मंदिर में शादी कर ली थी. लेकिन उसे उसे प्यार में धोखे का अहसास हुआ. घटना वाले दिन शादी की सालगिरह थी ऐसे में उसी दिन बदला लेने की लिए वारदात को अंजाम दिया. वहीं अब मामले में पुलिस अन्य सभी पहलुओं से गहराई से जांच की जा रही है. आरोपी के बेटे और बहनोई की भूमिका को लेकर भी छानबीन चल रही है. फिलहाल ये साफ नहीं हो पाया है कि घटना के समय वे आरोपी के साथ मौजूद थे या नहीं. इसकी जांच की जा रही है.
यह पढ़ें: झांसी: अनीता की मौत को पुलिस ने बताया था एक्सिडेंट, अब मामले में लिव-इन रिलेशन वाला एंगल आया सामने
पुलिस को कर रहा था गुमराह
अनीता चौधरी की हत्या के बाद पुलिस आरोपी मुकेश झा की तलाश कर रही थी. उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए कई पैंतरे आजमाए. इसके लिए उसने बरुआसागर थाना इलाके के बेतवा नदी पर बने नोटघाट पुल के पास अपनी कार छोड़ दी थी. पुलिस ने कार के अंदर देखा तो एक तमंचा मिला था. आरोपी के मौके पर न मिलने पर पुलिस ने आशंका जताई थी कि उसने नदी में कूदकर जान दे दी है. ऐसे में पुलिस ने उसकी तलास में नदी से लेकर जंगल तक छान दिया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला.
क्या था मामला?
गौरतलब है कि रविवार और सोमवार की रात नवाबाद थाना क्षेत्र के सुकुवां-ढुकवां कॉलोनी के पास अनीता चौधरी का शव मिला था. शुरुआत में इसे सड़क हादसा माना जा रहा था. लेकिन जब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई तो पुलिस के भी होश उड़ गए. रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि अनीता की कनपटी पर बेहद करीब से गोली मारी गई थी. ये गोली उसके गले में फंस गई थी. इसी वजह से बाहर से गोली का घाव नहीं दिख रहा था और मामला एक्सीडेंट जैसा लग रहा था.
ADVERTISEMENT

