'शादी के बाद मुझसे गलत काम करवाना चाहता था', झांसी में पति की क्रूरता आई सामने, पत्नी ने खोले हसबैंड के राज!

झांसी में दीपक अहिरवार ने अपनी पत्नी रंजना पर ब्लेड से हमला किया. रंजना का आरोप है कि पति उन्हें गलत काम करने पर मजबूर कर रहा था. राहगीरों ने रंजना की जान बचाई और पुलिस ने आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया है.

jhansi
jhansi

Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी पर ब्लेड से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. यह वारदात बुधवार शाम उल्दन थाना क्षेत्र के बंगरा तिराहे पर हुई.

Read more!

26 वर्षीय पीड़िता रंजना अहिरवार का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला?

रंजना अहिरवार झांसी के कटेरा थाना क्षेत्र के कगर गांव की निवासी हैं. उनकी शादी पांच साल पहले दीपक अहिरवार से हुई थी. रंजना का आरोप है कि शादी के बाद से ही दीपक उनका शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करता था. उसने रंजना पर गलत काम करने का दबाव बनाया, जिसके इनकार पर वह मारपीट पर उतर आया. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दो साल पहले रंजना ने पति का घर छोड़ दिया और अब वह बंगरा इलाके में एक निजी फाइनेंशियल कंपनी में काम करती हैं.

घटना वाले दिन बुधवार को रंजना अपने कार्यालय से शाम करीब 6 बजे घर लौट रही थीं. आरोप है कि दीपक ने पहले उनके ऑफिस में जाकर हंगामा किया, जिसके बाद कर्मचारियों ने उसे बाहर निकाल दिया. इसके बाद, दीपक ने बंगरा तिराहे पर रंजना का इंतजार किया और उन पर अचानक ब्लेड से हमला कर दिया. हमले में रंजना गंभीर रूप से घायल हो गईं और सड़क पर लहूलुहान गिर पड़ीं.

वीडियो हुआ वायरल

रंजना की चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत हस्तक्षेप किया और उनकी जान बचाई. कुछ लोगों ने आरोपी दीपक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह मौके से भाग निकला. इस दौरान एक राहगीर ने घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में रंजना की दर्दनाक स्थिति और उनकी मदद के लिए दौड़ते लोग साफ नजर आ रहे हैं.

रंजना के गंभीर आरोप

रंजना ने पुलिस को बताया कि दीपक शराब के नशे में अक्सर उनके साथ मारपीट करता था. उसने यह भी आरोप लगाया कि दीपक लड़कियों की तस्करी में शामिल है और उसने रंजना पर भी ऐसा काम करने का दबाव बनाया था. इनकार करने पर वह हिंसक हो जाता था. रंजना ने बताया कि पिछले दो साल से दोनों के बीच पारिवारिक न्यायालय में मामला चल रहा है.

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

टहरौली के सर्कल ऑफिसर (सीओ) अरुण कुमार ने बताया कि रंजना ने दो साल पहले दीपक के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था. इस ताजा घटना में रंजना की शिकायत पर दीपक को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस ने ब्लेड से हमले के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दीपक ने पुलिस के सामने दावा किया कि वह रंजना को घर लौटने के लिए मनाने आया था, लेकिन गुस्से में उसने हमला कर दिया.

    follow google news