उत्तर प्रदेश के कानपुर में कॉलेज से घर लौट रही एक 21 वर्षीय छात्रा पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया. इससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई. बताया जा रहा कि कुत्तों ने छात्रा के गाल को बुरी तरह नोच दिया, जिससे वो दो हिस्सों में फट गया. हमले के बाद छात्रा की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग आ गए और मौके से कुत्तों को भगाया.
ADVERTISEMENT
दरअसल, ये घटना श्याम नगर के केडीए कॉलोनी की बताई जा रही है. छात्रा का नाम वैष्णवी साहू है. कुत्तों के इस हमले में वैष्णवी के चेहरे पर 17 टांके लगे हैं. घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और लोग घरों से निकलने में डर रहे हैं.
क्लास पूरी कर घर लौट रही थी वैष्णवी
वैष्णवी के चाचा आशुतोष ने बताया कि उनकी भतीजी इलाके के एलन हाउस रूमा कॉलेज में बीबीए फाइनल ईयर की पढाई कर रही हैं. आशुतोष के अनुसार वैष्णवी 20 अगस्त को क्लास पूरी कर कॉलेज से लौट रही थी. इस दाैरान मोहल्ले में स्थित मधुवन पार्क के पास बंदर और आवारा कुत्तों के बीच लड़ाई हो रही थी.
चेहरे और शरीर पर कुत्तों ने किया हमला
जानकारी के अनुसार, इसी दौरान कुत्तों ने वैष्णवी पर अटैक कर दिया, जिससे उनका बैलेंस बिगड़ा और वो निचे गिर गई. इसके बाद कुत्तों ने उनके चेहरे और शरीर हमला बाेल दिया. इसमें वैष्णवी का दाहिना गाल दो हिस्सों में फट गया. हमले में बुरी तरह से जख्मी हुई वैष्णवी के शरीर के कई जगहों पर काटने के निशान हैं.
लाठी-डंडे की मदद से कुत्तों को भगाया
घटना के दौरान जब वैष्णवी बचने के भागी तो कुत्तों ने उसे फिर दबोच लिया. इससे वो सड़क पर गिर गईं. वैष्णवी की चीख सुनकर आस-पास के लोग लाठी-डंडे लेकर उसकी मदद के लिए आए और कुत्तों को मौके से भगाया. इस बीच वैष्णवी के परिजन भी वहां पहुंच गए.
बुरी तरह जख्मी, चेहरे पर लगे 17 टांके
खून से लथपथ पड़ी वैष्णवी को गंभीर हालत में परिजन तुरंत काशीराम अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों के उसका उपचार शुरू किया. हमले में बुरी तरह जख्मी वैष्णवी के चेहरे पर 17 टांके लगाए गए हैं. वैष्णवी के परिवार ने बताया कि गहरे जख्मों के कारण न तो कुछ खा पा रही है और न ही अपना मुंह चला पा रही है. फिलहाल उसे स्ट्रॉ की मदद से लिक्विड दिया जा रहे हैं.
इलाके में खौफ, परिवार ने की अपील
इस घटना के बाद से इलाके के लोग खौफ में हैं. वहीं, परिवार ने प्रशासन से अपील की है कि इन आवारा कुत्तों से निपटने के लिए जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठाए जाए, जिससे की किसी और के साथ ऐसी दुखद घटना न हो.
ये भी पढ़ें: रसोई के बर्तनों पर अपना पेशाब छिड़कती थी, 10 साल से काम करने वाली नौकरानी के इस घिनौनी करतूत का वीडियो वायरल
ADVERTISEMENT