कानपुर: रोहित बनकर 8 साल से भारती के साथ लिव-इन में रह रहा था वाहिद, फिर एक दिन महिला की मिली लाश

Kanpur Crime News: कानपुर के रायपुरवा इलाके में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां लिव-इन में रह रही एक महिला की हत्या कर उसका शव बेड के नीचे छिपा दिया गया. जब कमरे से बदबू आने लगी तो तब इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा हुआ. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Kanpur Crime News
Kanpur Crime News

सिमर चावला

02 Nov 2025 (अपडेटेड: 02 Nov 2025, 12:44 PM)

follow google news

Kanpur Crime News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां एक महिला के साथ लिव-इन में रह रहे एक युवक ने अपनी पार्टनर को मौत के घाट उतार दिया. वारदात के बाद आरोपी ने शव को घर में ही छिपा दिया और मौके से फरार हो गया. पड़ोसियों को जब घर से बदबू आने लगी तो तब इस सनसनीखेज घटना का खुलासा हुआ.

Read more!

दरअसल, यह मामला रायपुरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरवा मोहल्ले का है. शनिवार को स्थानीय लोगों ने घर से तेज सड़ांध आने की शिकायत पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस जब मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा तो कमरे के अंदर महिला का शव देखकर हर कोई दंग रह गया.

ऐसे चला घटना का पता

आसपास के लोगों ने बताया कि घर पर बीते पांच दिनों से किसी का आन-जान नहीं था. उन्होंने बताया कि शनिवार को घर के अंदर से तेज बदबू आने लगी और कमरे से बाहर की तरफ खून बहता दिखा. ऐसे में तुरंत इसकी जानकारी इलाके के पार्षद को दी गई. उन्होंने पुलिस को बुला ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने अंदर का दरवाजा तोड़ा और कमरे की तलाशी ली. 

इस बीच बेड के नीचे से बदबू के आने का पता चला. चेक करने पर यहां एक महिला का शव मिला. इसे देखकर मौके पर हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि शव के ऊपर कपड़े रखे हुए थे ताकि उसका पता न चल सके. इस बीच मौके पर फोरेंसिक टीम कमरे में साक्ष्य जुटाने में लग गई. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया. 

8 सालों से रह रहे थे लिव-इन में

पुलिस जांच में मृतक महिला की पहचान भारती गौतम के रूप में हुई है. बताया जा रहा कि वो करीब 8 सालों से एक युवक के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रही थी. पड़ोसियों के मुताबिक उसके साथी ने खुद का नाम रोहित उर्फ दिलीप बताया था. लेकिन जब पुलिस ने जांच कि तो इसमें चौंकाने वाली बात सामने आई. युवक का नाम असली नाम वाहीद निकला. इस दौरान पुलिस ने कमरे की तलाशी ली तो एक आधार कार्ड मिला. इसमें युवक का नाम वाहीद लिखा हुआ था. उधर वाहीद भी मौके से फरार था.

पड़ोसियों ने क्या बताया?

मामले की जानकारी देते हुए विकास साहू नामक एक स्थानीय निवासी ने बताया कि उसने युवक से कुछ ही दिन पहले भारती के बारे में पूछा था. लेकिन युवक ने कहा था कि भारती कमरे में सो रही है. विकास के अनुसार इसके बाद युवक के कमरे के दरवाजे कई दिनों तक बंद दिखे. इस बीच शनिवार को कमरे के अंदर से दुर्गंध और खून बाहर आते हुए दिखा तो लोगों को कुछ अनहोनी का शक हुआ. उन्होंने बताया कि पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो अंदर बेड के नीचे भारती की लाश मिली.

पुलिस कर रही है जांच

वहीं, मामले में पुलिस ने बताया कि शुरूआती जांच में ये मामला हत्या से जुड़ा हुआ लग रहा है. ऐसे में महिला के साथ रहने वाले फरार युवक की तलाश की जा रही है. पुलिस ने अनुसार मृतका की मां की कुछ समय पहले ही मौत हो गई थी. फिलहाल अब पुलिस ने शव काे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और युवक की तलाश में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: मेरठ में शख्स ने इस वजह से पत्नी और बच्चों को किया दूसरे युवक के हवाले, फिर उठाया हैरान करने वाला ये कदम

    follow google news