कानपुर में एक सचिन नाम के शख्स ने पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी. सचिन ने अपनी पत्नी की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि उसने उसे दो गैर-मर्दों के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति खुद थाने पहुंचा और पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पूरी कहानी देखिए...
ADVERTISEMENT
कानपुर शहर के महाराजपुर इलाके में सचिन की शादी 4 महीने पहले हुई थी. सचिन ऑटो चलता है और अपने परिवार के खिलाफ जाकर उसने श्वेता से लव मैरिज की थी.
सचिन को पिछले कुछ दिनों से अपनी पत्नी पर शक था. पुलिस को दिए बयान में सचिन ने बताया कि उसने पत्नी को फंसाने के लिए झूठ बोला कि वह रात को घर नहीं आएगा. लेकिन वह अचानक रात 11:30 बजे कमरे पर पहुंच गया.
सचिन का आरोप है कि जब उसने कमरे का दरवाजा खोला, तो अंदर का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए. उसकी पत्नी दो लड़कों के साथ कमरे में थी. सचिन ने जब विरोध किया और वीडियो बनाने की कोशिश की तो लड़कों ने उसे पीटा. सचिन का दावा है कि उसकी पत्नी ने उसे बचाने के बजाय लड़कों से कहा, "इसे मारो, नहीं तो ये बवाल करेगा."
"उसके लिए जैकेट ली, खुद ठंड में रहा"
थाने में फूट-फूटकर रोते हुए सचिन ने अपनी दास्तान सुनाई. उसने बताया कि उसने श्वेता के लिए अपना घर-परिवार सब छोड़ दिया. कड़ी मेहनत करके घर चलाता था. सचिन ने भावुक होते हुए कहा कि उसने कड़ाके की ठंड में अपने लिए जैकेट नहीं खरीदी बल्कि पत्नी को जैकेट दिलवाई थी.
गुस्से में की हत्या, फिर खुद पहुंचा थाने
सचिन के मुताबिक, हंगामे के बाद डायल 112 की पुलिस आई और सबको शांत कराया. पुलिस के जाने के बाद पत्नी ने उसे धमकी दी कि वह उन लड़कों को बचा लेगी और सचिन को जेल भिजवा देगी. इसी बात से गुस्से में आकर सचिन ने श्वेता की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद वह डर के मारे शहर में घूमता रहा, लेकिन बाद में खुद पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.
पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस जब सचिन को लेकर कमरे पर पहुंची तो श्वेता की लाश कंबल में लिपटी मिली. एसीपी और एडीसीपी समेत बड़े अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया. पुलिस का कहना है कि आरोपी गिरफ्त में है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अन्य लड़कों की भूमिका की भी जांच हो रही है.
वीडियो देखिए
ADVERTISEMENT

