Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) के मेस्टन रोड पर बुधवार को एक जोरदार धमाका हो गया. इस विस्फोट के बाद आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि ये घमाका सड़क के किनारे खड़ी दो स्कूटी में हुआ. इस हादसे में आठ से अधिक लोगाें के घायल होने की खबर है. घटना के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है.
ADVERTISEMENT
हादसे की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और मामले की जांच कर रही हैं. हादसे को लेकर पुलिस का कहना है कि फिलहाल अभी धमाके का सही कारण नहीं पता चल पाया है. बताया जा रहा है कि धमाके की गूंज लगभग 500 मीटर की दूरी तक सुनाई दी. घटना के बाद से इलाके में लाेगों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है.
भीड़-भाड़ वाला है क्षेत्र
जिस इलाके में धमाका हुआ है वो भीड़-भाड़ वाला क्षेत्र है. इस एरिया में दीपावली से पहले पटाखाें के अवैध भंडारण किए जाने की चर्चाएं रहती हैं. ऐसे माना जा रहा है कि ये विस्फोट इन्हीं पटाखों की वजह से हुआ होगा.
मस्जिद की दीवारों में आई दरारें
बताया जा रहा कि इस धमाके की वजह से पास में ही मौजूद एक मरकज मस्जिद की दीवारों में दरारें आई हैं. पुलिस ने बताया है कि ये धमाका सड़क के किनारे खड़ी 2 स्कूटी में हुआ है. अब ये स्कूटी किसकी हैं, पुलिस ने इसकी जांच कर रही है.
हादसे में आठ से अधिक लोग घायल
इस घटना के बाद पुलिस, बम निरोधक दस्ते और फोरेंसिक टीमें मौके पर पहुंच गई हैं. पुलिस अब विस्फोट के कारणों की जांच कर रही है. हादसे में आठ से अधिक लोग घायल हुए हैं. इन्हें उर्सुला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: कानपुर: बीच सड़क पर भिड़ गईं पत्नी और प्रेमिका, पति झगड़ा छुड़ाने की बजाय गर्लफ्रेंड उकसाने लगा, Video वायरल
ADVERTISEMENT