कानपुर: बीच सड़क पर भिड़ गईं पत्नी और प्रेमिका, पति झगड़ा छुड़ाने की बजाय गर्लफ्रेंड उकसाने लगा, Video वायरल

Kanpur News: कानपुर में महाराजपुर चौराहे पर पति, पत्नी और प्रेमिका के बीच सड़क पर हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. यहां झगड़े के दौरान पति ने पत्नी को रोकने के बजाय प्रेमिका का साथ दिया और उसे पत्नी को और मारने को कहता रहा. मौके पर लोगों की भीड़ जामा हो गई, ये नजारा देखकर हर कोई हैरान रह गए.

Kanpur news
Kanpur news

रंजय सिंह

• 04:20 PM • 08 Oct 2025

follow google news

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में मंगलवार को एक हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. यहां महाराजपुर चौराहे पर एक शख्स की पत्नी और प्रेमिका आपस में भिड़ गई. दोनों महिलाओं ने एक-दूसरे के बाल पकड़कर बीच सड़क पर खूब मारपीट की. इस झगड़े का बीच-बचाव करने के बजाय पति ने उल्टा प्रेमिका का ही साथ दिया. वे प्रेमिका से पत्नी को मारने के लिए कहता रहा. इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Read more!

क्या है पूरा मामला? 

ये घटना कानपुर के महाराजपुर के एक गांव की है. यहां एक युवक दो दिन पहले दीपावली के त्योहार की छुट्टी पर गुजरात से आया हुआ था. इस बीच मंगलवार की सुबह वो घर पर ही छुप छुप के अपनी पुरानी प्रेमिका से फोन पर बात कर रहा था. इसके बाद वो पत्नी से नर्वल मोड़ जाने की बात कहकर घर से निकलने गया. लेकिन उसकी पत्नी को अपने पति पर पहले से ही शक था. ऐसे में वो भी छिपकर उसका पीछा करने लगी.

प्रेमिका को देखते ही पत्नी ने किया हंगामा

इस बीच पत्नी ने पति को नर्वल मोड़ पर प्रेमिका से  बात करते हुए देख लिया. फिर क्या था पत्नी ने तुरंत हंगामा करना शुरू कर दिया और पति को खूब खरी-खोटी सुनाई. गुस्से में आकर पति ने पत्नी को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद पत्नी का सारा गुस्सा प्रेमिका पर उतार  दिया. पत्नी ने प्रेमिका को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया.

ये पढ़ें: सास के प्यार में पागल हुआ दामाद...आपत्तिजनक तस्वीरें आई समाने आई तो पत्नी ने काटा बवाल, फिर हो गया ये कांड

यहां देखें घटना का वीडियो

मारपीट के दौरान पति ने कहा- 'और मार'

इस दौरना पत्नी और प्रेमिका हाइवे किनारे लगभग पांच मिनट तक एक-दूसरे से गुत्थमगुत्था करती रही. लेकिन इन सबके बीच सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि पति इस झगड़े को रोकने की बजाय अपनी प्रेमिका से कहता रहा "और मार और मार". ये नजारा देखकर चौराहे पर भारी भीड़ जमा हो  गई. लेकिन काेई भी बीच बचाव करने नहीं आया. 

बिना शिकायत खत्म हुआ मामला

इसके बाद जब पति मौके से निकल भागा तो पत्नी व प्रेमिका भी वहां से चली गई. इस मामले को लेकर महाराजपुर के एसीपी अभिषेक पांडेय ने बताया कि फिलहाल इस मामले में  किसी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. उन्हाेंने कहा कि अगर शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: पड़ोसी के साथ आपत्तिजनक हालत में थी पत्नी, तभी पहुंचा गया पति…फिर जो हुआ, सुलतानपुर की दिल दहला देने वाली घटना

    follow google news