कासगंज में सास-दमाद के बीच मोहब्बत, 6 महीने पहले शुरू हुआ अफेयर, सभी को ऐसा पता चला

कासगंज में सास और दामाद के बीच छह महीने से अवैध संबंध चल रहा था. उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल होने के बाद, पत्नी शिवानी को पति के धोखे का पता चला. इसी विवाद में पति प्रमोद ने कथित तौर पर पत्नी की हत्या कर दी और फरार हो गया.

kasganj
kasganj

न्यूज तक डेस्क

09 Oct 2025 (अपडेटेड: 09 Oct 2025, 10:12 AM)

follow google news

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर दिया है. यहां एक दामाद और सास के बीच पिछले छह महीने से अवैध संबंध चल रहा था. जब उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, तो इस 'गंदी मोहब्बत' का भयानक अंत हुआ. इस नाजायज रिश्ते का पता चलने पर पति ने अपनी सास के साथ रहने के लिए पत्नी की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी गई.

Read more!

छह महीने पुराना अवैध रिश्ता

यह सनसनीखेज घटना सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के नगला परसी गांव की है. स्थानीय लोगों के अनुसार, प्रमोद नाम का युवक अपनी ससुराल में अक्सर आता-जाता था. इसी दौरान उसकी अपनी सास से नजदीकियां बढ़ीं और दोनों के बीच एक अनैतिक रिश्ता शुरू हो गया. यह अवैध संबंध छह महीने से चल रहा था.

तस्वीरें वायरल होते ही खुला राज

मामला तब सामने आया जब सास और दामाद की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें मोबाइल के जरिए वायरल हो गईं. इन तस्वीरों ने पूरे गांव और परिवार में खलबली मचा दी.

पत्नी ने किया विरोध, तो चुकानी पड़ी कीमत

प्रमोद की पत्नी शिवानी को अपने पति और सास के रिश्ते का शक हो गया था. उसने कई बार इस मुद्दे पर पति से बात करने की कोशिश की, लेकिन हर बार झगड़ा बढ़ता गया. दो दिन पहले यह विवाद चरम पर पहुंच गया. गुस्से में प्रमोद ने शिवानी की पिटाई कर दी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि शिवानी को घर के बरामदे में मृत पाया गया. आसपास बिखरी चीजें इस बात की गवाही दे रही थीं कि झगड़ा बेहद गंभीर था.

प्रथम दृष्टया जांच में पुलिस को गला दबाकर हत्या किए जाने का अंदेशा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के असली कारण का पता चल पाएगा. कासगंज के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह मामला बेहद संवेदनशील है और सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है.

हत्या के बाद सास का चौंकाने वाला आरोप

मामले में नया मोड़ तब आया, जब शिवानी की सास ने दावा किया कि उनकी बहू की हत्या उसकी अपनी मां ने करवाई है. दूसरी ओर, शिवानी के चाचा ने सास के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि शिवानी ने कई बार बताया था कि उसके पति और सास के बीच अनुचित संबंध हैं. जब उसने इसका विरोध किया, तो उसे जान से मार दिया गया.

वायरल तस्वीरों से सनसनी

सोशल मीडिया पर वायरल हुई सास-दामाद की तस्वीरें इस पूरे विवाद का केंद्र बन गईं. इन तस्वीरों में दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया, जिसके बाद गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. लोग इस रिश्ते को सामाजिक मर्यादाओं के खिलाफ बता रहे हैं. पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि ये तस्वीरें कब और कैसे लीक हुईं.

आरोपी फरार, पुलिस की तलाश जारी

शिवानी के पिता की शिकायत पर पुलिस ने प्रमोद, उसकी सास और ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. घटना के बाद से प्रमोद फरार है और पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है. सास से भी पूछताछ जारी है. पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

गांव में सन्नाटा, समाज में आक्रोश

इस घटना ने न केवल शिवानी के परिवार को तोड़ दिया, बल्कि पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. लोग इस अनैतिक रिश्ते की चर्चा कर रहे हैं और इसे सामाजिक मूल्यों पर धब्बा बता रहे हैं. 

    follow google news