कौशांबी: 19 साल की विमला के साथ क्या हुआ? शादी के 6 महीने बाद इस हाल में मिला शव

UP Crime News: कौशांबी में 19 साल की नवविवाहिता विमला के साथ शादी के 6 महीने बाद दहेज के लोभ में हुई हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया. मृतका के भाई ने पति, सास-ससुर और देवर पर दहेज उत्पीड़न और हत्या का आरोप लगाया.

Kaushambi news
Kaushambi news

अखिलेश कुमार

• 04:00 PM • 23 Oct 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां दहेज के लोभ में एक नवविवाहिता को मारकर फांसी के फंदे पर लटकाने के मामले में इलाके में सनसनी फैला दी है. मृतका के भाई ने पुलिस को दिए तहरीर में पति, सास-ससुर और देवर पर दहेज उत्पीड़न और हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही तहरीर के आधार पर मृतका के पति समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.

Read more!

क्या है पूरा मामला?

यह घटना करारी थाना क्षेत्र के दशरथपुर गांव की है. यहां बुधवार को विमला देवी मायके से सुसराल गई थी और फिर उसने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद शव को कब्जे में ले लिया और फिर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है.

मृतका के भाई ने बताई ये कहानी

सरायअकिल थाना क्षेत्र के पुरखास निवासी दीपक पाल ने बताया कि 6 महीने पहले अपनी बहन विमला पाल (19) की शादी करारी थाना क्षेत्र के दशरथपुर गांव के हीरालाल से की थी. मेरी बहन दीपावली पर घर आई थी. लेकिन उसका पति हीरालाल 22 अक्टूबर को दोपहर में बुला ले गया. घर लाने के बाद उसके साथ मारपीट किया. आरोप है कि उसकी हत्या करने के बाद फांसी के फंदे पर लटका दिया और हम लोगों को फोन कर बता दिया कि विमला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया.

मृतका के भाई ने यह भी आरोप लगाया कि उसकी बहन का पति हीरालाल, ससुर किशोरीलाल, सास एवं देवर राहुल अतिरिक्त दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. मामले के बाद ससुराल वाले लोग घर छोड़कर फरार हो गए.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

मृतका के भाई दीपक पाल की शिकायत पर करारी थाना पुलिस ने मृतका के पति हीरालाल उर्फ मिथुन, ससुर किशोरी लाल, सास और देवर राहुल के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की तलाश और जांच में जुट गई है.

यह खबर भी पढ़ें: देवरिया के तिरुपति बालाजी भक्ति वाटिका में धूमधाम से मनाया गया अन्नकूट महोत्सव, DM दिव्या मित्तल ने भक्तों संग किया मनमोहक नृत्य

    follow google news