'तुमसे शादी करूंगा...', बोलकर लखनऊ में नर्सिंग छात्रा संग शारीरिक संबंध बनाता रहा बरेली का डॉ. आदिल! बाद में पलटा, केस दर्ज

KGMU News: लखनऊ के KGMU में इंटर्न डॉक्टर पर नर्सिंग छात्रा ने शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाने और बाद में धमकी देने का आरोप लगाया है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

NewsTak

न्यूज तक डेस्क

follow google news

KGMU News: लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में नर्सिंग की तैयारी कर रही एक छात्रा ने KGMU में इंटर्नशिप कर रहे डॉक्टर पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने उससे शादी का वादा किया और इसी भरोसे पर कई बार शारीरिक संबंध बनाए.

Read more!

कहां और कैसे शुरू हुई दोस्ती

पीड़िता अलीगंज इलाके में एक पीजी (PG) में रहकर नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रही है. छात्रा के मुताबिक, उसकी मुलाकात कैसरबाग क्षेत्र में मोहम्मद आदिल नाम के युवक से हुई थी. आदिल KGMU में इंटर्न है. धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. आरोप है कि आदिल ने छात्रा से शादी का वादा किया और उसे अपने विश्वास में ले लिया.

फ्लैट पर बुलाकर किया दुष्कर्म!

बरेली का रहने वाला आरोपी आदिल छात्रा को बहला-फुसलाकर अपने फ्लैट पर बुलाता था. शादी का झांसा देकर उसने छात्रा के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए. जब छात्रा ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी अपने वादे से मुकर गया और पीड़िता को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा.

तस्वीरें वायरल करने की दी धमकी

छात्रा का आरोप है कि अब आरोपी उसे डरा-धमका रहा है. उसने पीड़िता को धमकी दी है कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया या पुलिस के पास गई तो वह उसकी निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. डरी-सहमी छात्रा ने आखिरकार हिम्मत जुटाई और कैसरबाग पुलिस थाने में न्याय की गुहार लगाई.

डीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव के अनुसार, पुलिस ने आरोपी मोहम्मद आदिल की पहचान कर ली है और उसके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. छात्रा के बयान जल्द ही मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराए जाएंगे.

KGMU से पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले

यह पहला मौका नहीं है जब KGMU से जुड़ा ऐसा मामला सामने आया हो. इससे पहले भी डॉक्टर रमीज नाइक पर इसी तरह के आरोप लगे थे, जिसमें आरोपी अब तक फरार बताया गया है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

    follow google news