UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड ने 12Th का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें 12वीं में प्रयागराज जिले की होनहार छात्रा महक जायसवाल ने पूरे प्रदेश में टॉप पोजीशन हासिल की है. वह प्रयागराज जिले के पुरे मुलई गांव की छात्रा महक ने बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज में पढ़ाई की है. उन्हें सभी पांच विषयों में 97.2 फीसदी नंबर मिले हैं. फिजिक्स और बॉयोलॉजी में महक को 99 नंबर मिले हैं.
ADVERTISEMENT
वहीं, जालौन के यश प्रताप सिंह ने 10वीं में टॉप किया है. उन्हें 97.83 अंक मिले हैं. बता दें कि इस बार 10वीं में 90.11% और 12वीं में 81.15% छात्र पास हुए हैं. बता दें कि प्रयागराज पिछले दिनों तब चर्चा में आया, जब यहां की होनहार शक्ति दुबे ने यूपीएससी की परीक्षा में पूरे देश में टॉप पोजीशन हासिल किया था. शक्ति दुबे अपने पांचवें प्रयास में टॉप पर रही हैं.
महक जायसवाल ने यूपी तक से बातचीत में कहा- हमने प्रॉपर 9 से 10 घंटे पढ़ाई की है. कई महीने पहले से फोन छूते नहीं थे. यूपी बोर्ड की तैयारी अच्छे से की है. अब हम बहुत खुश हैं अपने रिजल्ट से. सोचा नहीं था कि प्रदेश में टॉप करेंगे. हमने सोचा था कि 95 फीसदी से ज्यादा आएंगे. लेकिन रिजल्ट आया तो विश्वास ही नहीं हुआ है.
महक के बॉयोलॉजी में 100 में सिर्फ एक कम
हिंदी- 95
इंग्लिश- 95
फिजिक्स- 99
केमिस्ट्री- 98
बॉयलोजी- 99
2018 में बड़ी बहन ने चौथी रैंक पाई थी
इंटरमीडिएट की टॉपर महक जायसवाल के पिता शिव प्रसाद जायसवाल पेशे से मजदूर हैं, मां कुसुम जायसवाल ग्रहणी हैं. बता दें कि महक जायसवाल अपने घर में दूसरे नंबर की बेटी है. महक की बड़ी बहन आरुषि जायसवाल ने 2018 की बोर्ड परीक्षा में इंटर मीडिएट में प्रदेश में 4th रैंक हासिल की थी.
ADVERTISEMENT