लखनऊ: नाम बदलकर की दोस्ती, फिर लड़की पर धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव, अश्लील फोटो वायरल करने की भी दी धमकी

Lucknow crime News: लखनऊ के चिनहट इलाके में एक युवती ने एक युवक पर धर्म बदलने और शादी का दबाव डालने का आरोप लगाया है. युवती का कहना है कि जब उसने इससे इनकार किया तो आरोपी युवक ने उससे मारपीट की और अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी.

Lucknow crime News
Lucknow crime News

न्यूज तक

18 Aug 2025 (अपडेटेड: 18 Aug 2025, 11:13 AM)

follow google news

Lucknow crime News:  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवती ने अपने दोस्त पर जबरदस्ती धर्म बदलने का दबाव डालने का आराेप लगाया है. पीड़िता का दावा है कि युवक ने पहले उससे नाम बदलकर दोस्ती की और फिर शादी की दबाव बनाकर धर्म बदलने के लिए मजबूर किया. युवती का कहना है कि जब उसने इससे इनकार किया तो आराेपी ने उससे मारपीट कर गला दबाने की कोशिश की. इसके साथ ही युवती को जान से मारने तक की धमकी दी.

Read more!

दरअसल, ये मामला लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र का है. पीड़ित युवती प्रयागराज की निवासी है, लेकिन लखनऊ में किराए में रहती है. युवती का कहना है कि पिता की मौत के बाद आर्थिक तंगी के कारण उसने एक छोटी दुकान खोली थी और इसी दौरान उसकी दोस्ती युवक से हुई थी. पुलिस ने अब इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कालेज में लिया एडमिशन, फिर खोली दुकान

जानकारी के अनुसार, 25 वर्षीय इस युवती ने 2023 में लखनऊ की एक यूनिवर्सिटी में होटल मैनेजमेंट के कोर्स में एडमिशन लिया था. लेकिन अगस्त 2024 में उसके पिता की मौत हो गई. इस कारण उसे पढ़ाई के दौरान आर्थिक होने लगी. ऐसे में उसने पढ़ाई छोड़ देने का फैसला किया और अपना गुजारा चलाने के लिए खाने-पीने की एक छोटी सी दुकान खोल ली. युवती ने बताया कि इसी दौरान उसकी पहचान आराेपी युवक के साथ हुई.

ऐसे सामने आया युवक का सच

धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती बढ़ती गई. युवती का कहना है कि इस दौरान युवक ने अपना नाम 'राज' बताया और खुद को बाराबंकी का रहने वाला कहा. युवती का दावा है कि इसके कुछ समय बाद ही युवक ने उस पर शादी को लेकर दबाव बनाना शुरू कर दिया. वहीं, इसी बीच 2024 में दीपावली के मौके पर दोनों बड़ा इमामबाड़ा घूमने गए. इस दौरान युवती को पता चला कि युवक का असली नाम मोहम्मद फुरकान है. इससे उसके होश उड़ गए. पीड़िता ने आरोप लगाया कि इसके बाद से युवक उस पर धर्म बदलकर शादी करने का दबाव बनाने लगा.

शादी करने, अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी 

युवती कहना है कि जब उसने इस बात के लिए माना किया ताे युवक उसे ब्लैकमेल करने लगा. पीड़िता ने दावा किया कि आरोपी ने उसकी अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी भी दी. युवती ने आरोप लगाया कि 7 अगस्त 2025 को युवक उसके कमरे में जबरन घुसा और उसे जान से मारने की धमकी दी. युवती ने ये भी दावा किया कि जब 11 अगस्त को युवती घर पर नहीं थी तो आरोपी युवक कमरे पर आया और उसने ताला तोड़कर 25 दजार रुपये चोरी कर ली.

पुलिस ने मामले को लेकर कही ये बात

वहीं, इस पूरे मामले को लेकर डीसीपी ईस्ट जोन शशांक सिंह ने कहा कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी की तलाश में कर रही है.

ये भी पढ़ें: पत्नी की इंस्टाग्राम चैटिंग देख सपा नेता के उड़े होश, चचेरे भाइयों के साथ तस्वीरें देख टूट गया

    follow google news