पहले सुनाई हनुमान चालीसा...फिर किया प्रेम करने का ढोंग, अब लखनऊ का राशिद लड़की पर बना रहा इस्लाम कबूल करने का दबाव

Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर की रहने वाली युवती ने एक मुस्लिम युवक के खिलाफ चिनहट थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इसमें उसने युवक पर पहले दोस्ती करने और फिर धर्म बदलने का दबाव डालने का आरोप लगाया है.

प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

न्यूज तक

09 Jul 2025 (अपडेटेड: 09 Jul 2025, 12:03 PM)

follow google news

Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 20 साल की लड़की ने एक मुस्लिम लड़के पर प्यार के बहाने से जबरन धर्म बदलने का आरोप लगाया है. आरोपी लड़का उसी के गांव का बताया जा रहा है. लड़की का दावा है इसकी शुरुआत लड़के ने दोस्ती से की.

Read more!

उसने बताया कि इस दौरान लड़का दोनों धर्मों को मानने की बात कहता था. लड़की को उस पर यकीन हो जाए इसके लिए वह उसके सामने हनुमान और शिव चालीसा भी पढ़ता था. इस बीच जब दोनों और करीब आए तो लड़का लड़की पर इस्लाम धर्म कबूल करने का दबाव बनाने लगा. विरोध करने पर लड़का उसे पैसों का लालच देता था.

सऊदी और बांग्लादेश में बसाने का झांसा

जानकारी के अनुसार लड़की मूल रूप से सुलतानपुर जिले की रहने वाली है. इस समय वह लखनऊ के चिनहट में अपने परिवार के साथ रहती है. युवती के अनुसार युवक उसे सऊदी और बांग्लादेश में बस जाने की बात कहता था. दावा है कि जब लड़की ने उसकी बात नहीं मानी तो आरोपी राशिद ने उसे फोटो एडिट कर वायरल करने की धमकी दी. साथ ही उसने घरवालों को भी जान से मारने की बात कही.

बड़ी मां को बताई आपबीती, FIR दर्ज 

युवती का कहना है कि इस वजह से वह डर गई और बार-बार उसे जान देने का ख्याल आने लगा. लेकिन इस बीच उसने ये पूरी बात अपनी बड़ी मां को बताई. इसके बाद घरवालों को इस मामले की जानकारी हुई. परिजनों ने फिर आरोपी युवक के खिलाफ लखनऊ के चिनहट थाने में केस दर्ज कराया.

हनुमान और शिव चालीसा सुनाई

FIR में युवती ने दावा किया है कि पहले राशिद ने उसे भरोसे में लिया. इसके लिए उसने लड़की को हनुमान और शिव चालीसा सुनाई. जब राशिद को उस पर भरोसा हो गया तो वह धर्म बदलने का दबाव बनाने लगा.

अश्लील फोटो बनाकर किया ब्लैकमेल

लड़की ने इससे इनकार किया तो वह अश्लील मैसेज सेंड करने लगा और उसकी अश्लील फोटो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देने लगा. युवती के अनुसार, राशिद के परिवार और रिश्तेदारों का बांग्लादेश और सऊदी अरब के लोगों से संबंध हैं. दावा है कि वह धर्म बदलने के लिए पैसों का लालच देता था.

ये भी पढ़ें: सहारनपुर में मस्जिद के आगे से गुजर रही थी बारात, गुस्साए इसरार, सादिक, फहीम ने फिर जो किया, बेहद चौंकाऊं

    follow google newsfollow whatsapp