Lucknow Blast News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को एक घर में जोरदार धमाका हो गया. बताया जा रहा है कि घर में अवैध रूप से एक पटाखा फैक्ट्री चलाई जा रही थी. इस बीच यहां आज दोपहर पटाखे बनाने के लिए रखे बारूद में धमाका हो गया, जिससे पूरा मकान मलबे में समा गया. घटना में दो में लाेगों की मौत हो गई है, वहीं 6 लाेग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहा रहे हैं.
ADVERTISEMENT
इस घटना के होते ही आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया. हादसे की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. अब फिलहाल घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य चल रहा है.
आसपास के इलाकों में फैली दहशत
पुलिस के मुताबिक, गुडंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेहटा बाजार इलाके में आलम नाम के व्यक्ति के घर में पटाखा बनाने का अवैध कारोबार चल रहा था. इस बीच रविवार दोपहर के समय यहां पर अचानक से धमाका हो गया. ये विस्फोट इतना तेज था कि इससे आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई.
संचालक और उसकी पत्नी की मौत
जानकारी के अनुसार, इस धमाके में 50 वर्षीय फैक्ट्री संचालक आलम और उनकी 48 वर्षीय पत्नी मुन्नी की मौत हो गई है. वहीं, बताया जा रहा है कि इस हादसे में अब तक 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों में नदीम, जैद, एरम, हूरजहां शामिल हैं.
पुलिस जांच में जुटी
बताया जा रहा है कि धमाके के बाद से पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है. घटनास्थल पर बुल्डोजर की मदद से मलबे को हटाया जा रहा है. वहीं, गुडंबा इलाके में हुए इस हादसे ने लोगों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. अब पुलिस मामले की जांच में जुटा गया है.
ये भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ फिर बने देश के नंबर वन सीएम, लेकिन राज्यों में बाजी मार ले गए ये नेता
ADVERTISEMENT