Lucknow: जनसत्ता दल के नेता और कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार इनका नाम लखनऊ में एक हाई वोल्टेज ड्रामा से जुड़ा है. बताया जा रहा है कि मंगलवार रात वह अपनी बहन साध्वी सिंह के हजरतगंज स्थित सिल्वर ओक अपार्टमेंट स्थित घर पहुंचीं और जमकर हंगामा किया.
ADVERTISEMENT
गेट न खोलने पर काटा बवाल, पुलिस ने मामला शांत कराया
सूत्रों के अनुसार, भानवी सिंह देर रात अपनी बहन साध्वी सिंह के घर पहुंची थीं. जब उनकी बहन ने गेट नहीं खोला, तो उन्होंने घर के बाहर ही हंगामा शुरू कर दिया. हालात बिगड़ते देख साध्वी सिंह ने तुरंत 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया. मौके पर पहुंची पुलिस ने भानवी सिंह को समझाया-बुझाया और उन्हें शांत कराकर वापस भेजा.
बहन ने लगाए गंभीर आरोप, संपत्ति विवाद की आशंका
साध्वी सिंह ने पुलिस को बताया कि भानवी सिंह अक्सर उनके घर आकर मां-बाप और उन्हें धमकाती हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भानवी सिंह का यह व्यवहार प्रॉपर्टी विवाद से जुड़ा है. मंगलवार रात का हंगामा भी इसी कड़ी में देखा जा रहा है.
राजा भैया से भी चल रहा है विवाद
यह अकेला मामला नहीं है जब भानवी सिंह विवादों में आई हैं. आपको बता दें कि उनका अपने पति राजा भैया से भी विवाद चल रहा है. उन्होंने इस संबंध में पारिवारिक अदालत में एक हलफनामा भी दायर किया है. इस हलफनामे में उन्होंने 1994 में अपनी शादी के बाद से करीब तीन दशकों तक घरेलू हिंसा, दुर्व्यवहार और विवाहेतर संबंधों का आरोप लगाया है. उनके तलाक का मामला फिलहाल दिल्ली के साकेत कोर्ट में चल रहा है.
भानवी कुमारी ने अपने हलफनामे में यह भी आरोप लगाया है कि राजा भैया अक्सर "डांस बार" जाते थे और कई महिलाओं के साथ संबंध रखते थे, जबकि उन्हें उनके साथ रहने का मौका नहीं दिया गया. उन्होंने 2016 की एक घटना का भी जिक्र किया है.
ADVERTISEMENT