UP: महाराजगंज में घर के तहखाने में मिला सांपों का भंडार, वीडियो देख सिहर जाएंगे आप

Snake Rescue News: UP के महराजगंज में घर के बेसमेंट से निकले दर्जनों जहरीले सांप, फन फैलाए कोबरा देख दंग रह गए लोग, वन विभाग ने किया रेस्क्यू.

महराजगंज में घर के बेसमेंट से निकले खतरनाक सांप

AI इमेज

न्यूज तक

20 May 2025 (अपडेटेड: 20 May 2025, 05:04 PM)

follow google news

Snake Rescue News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जिले के शोनौली थाना क्षेत्र के हरदी डॉली गांव में एक घर के बेसमेंट में जहरीले सांपों का बड़ा समूह मिला. इस नजारे को देखकर आसपास के लोग दंग रह गए. दरअसल बेसमेंट में पानी भरा था, जिसमें कुछ सांप तैरते दिखे, तो कुछ दीवारों पर फन फैलाए बैठे थे. इसके बाद घर के लोगों ने आनन-फानन में वन विभाग को इसकी सूचना दी.

Read more!

वन विभाग ने लिया एक्शन

घर के मालिक ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सभी सांपों को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया और उन्हें जंगल में छोड़ दिया. सांपों को जाते देख लोगों ने राहत की सांस ली.  

यहां देखें वीडियो:

पहले भी रामपुर में मिले थे सांप

आपको बता दें कि ऐसा ही एक मामला बीते फरवरी में उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से सामने आया था. वहां भी सांपों का एक जखीरा मिला था. जब वन विभाग की टीम रेस्क्यू करने पहुंची तो वहां का नजारा देख दंग रह गई थी. वन विभाग की टीम ने वहां से 10 सांप रेस्क्यू किए थे, जिनमें 2 खतरनाक सस्पेक्टिकल कोबरा और 8 रैट स्नेक शामिल थे. वन विभाग को वहां कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी. हालांकि स्थानीय लोगों के मुताबिक ये घर कुछ दिनों से खाली था जिस कारण सांपों ने वहां डेरा जमा लिया था.

यह खबर भी पढ़ें: शाहजहांपुर में लाल सूटकेस में मिली पत्नी की लाश...पति का दावा सुनकर उड़ जाएंगे होश, जानें क्या पूरा मामला

    follow google newsfollow whatsapp