BJP विधायक प्रेम सागर पटेल और CHC अधीक्षक के बीच हुई कहासुनी, वायरल वीडियो होने के बाद CMO ने लिया बड़ा एक्शन

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में स्वास्थ्य मेले के दौरान बीजेपी विधायक प्रेम सागर पटेल और CHC अधीक्षक उमेश सिंह के बीच कहासुनी हो गई. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं मामले में सीएमओ ने कार्रवाई करते हुए CHC अधीक्षक को पद से हटा दिया.

Maharajganj News
Maharajganj News

अमितेश त्रिपाठी

24 Sep 2025 (अपडेटेड: 24 Sep 2025, 01:54 PM)

follow google news

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के सिसवा के क्षेत्र से विधायक प्रेम सागर पटेल और इलाके के सीएचसी अधीक्षक उमेश सिंह के बीच कहासुनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. विधायक स्वास्थ्य मेले के दौरान  निचलौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचे थे. इस दौरान उन्हें मंच के सामने लगी कुर्सियों में मरीजों की जगह पर आशा और ANM बैठे दिखे. ये देखकर विधायक ने तुरंत ही जिलाधिकारी को वीडियो कॉल पर शिकायत पर करनी शुरू कर दी.  इस बीच मौके पर मौजूद अधीक्षक ने विधायक के हाथ से फोन छीनने का प्रयास किया तो माहौल गरमा गया.  अब सोशल मीडिया पर इस कहा सुनी का वीडियो वायरल हो रहा है.

Read more!

विधायक ने अधीक्षक को लगाई फटकार

वायरल वीडियो में बीजेपी विधायक प्रेम सागर पटेल बेहद गुस्से में दिखाई दे रहे हैं. वह अधीक्षक पर भड़कते हुए कहते हैं, "तुम अपने मोबाइल से बात कर... मेरे मोबाइल को कैसे छू दिया? चाहते हो हाथ चला दें तब जानोगे विधायक हैं?" विधायक ने अधीक्षक को फटकार लगाते हुए कहा कि वह उन्हें अभी निलंबित करवा देंगे. विधायक ने कहा कि   मेले में कर्मचारियों की ड्यूटी होनी चाहिए, न कि कुर्सियों पर बैठने की.

यहां देखें विधायक का वीडियो

 

अधीक्षक पर लगाया लापरवाही का आरोप

विधायक प्रेम सागर पटेल का कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उद्देश्य गरीब और लाचार लोगों को स्वास्थ्य सुविधा देना है. लेकिन यहां तो उल्टा हो रहा है. उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले ही अधीक्षक को मेले में भीड़ सुनिश्चित करने के लिए कहा था. जब विधायक डीएम से बात कर रहे थे तो तब अधीक्षक ने मोबाइल छीनते हुए 400 ओपीडी हो चुकी है. ये सुनकर विधायक भड़क गए. विधायक ने इसे मजाक बताया. उन्होंने कहा कि ये मेला जनता का है न कि कर्मचारियों का.

सीएमओ ने लिया एक्शन

वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) श्रीकांत शुक्ला ने मामले का संज्ञान लिया. उन्होंने सीएचसी अधीक्षक उमेश सिंह को उनके पद से हटा दिया. सीएमओ ने बताया कि अधीक्षक अपने काम में बार-बार लापरवाही बरत रहे थे. उन्होंने कहा कि विधायक की शिकायत के बाद ही उन्होंने अधीक्षक को पद से हटाने का निर्देश दिया था.  फिलहाल उमेश सिंह को अधीक्षक पद से कार्यमुक्त कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:

    follow google news