महराजगंज: छोटी दीपावली को श्मशान घाट में निर्वस्त्र होकर पूजा कर रही थी महिला, ऐसा देख भड़क उठे ग्रामीण, पार की हैवानियत!

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में श्मशान में तंत्र पूजा कर रही एक महिला को ग्रामीणों ने निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा और पूरे गांव में घुमाया. पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई कर रही है.

प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

अमितेश त्रिपाठी

30 Oct 2025 (अपडेटेड: 30 Oct 2025, 11:22 AM)

follow google news

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पनियरा थाना क्षेत्र के एक गांव में अंधविश्वास और क्रूरता की हद पार हो गई. दीपावली से ठीक एक दिन पहले एक महिला गांव के बाहर मौजूद श्मशान घाट पर निर्वस्त्र होकर कथित तौर पर तंत्र पूजा कर रही थी.

Read more!

इसी दौरान, दर्जन भर ग्रामीणों की नजर उस महिला पर पड़ी. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कानून को अपने हाथ में लेते हुए महिला को बेरहमी से पीट दिया. इतना ही नहीं, महिला को नग्न अवस्था में पूरे गांव में घुमाया गया. इस बर्बर घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया. 

गांव छोड़कर चली गई पीड़ित

स्थानीय लोगों के अनुसार, ग्रामीणों की इस हैवानियत और लोक-लाज के डर से पीड़ित महिला ने आत्महत्या करने की भी कोशिश की. हालांकि, परिवार वालों ने समय रहते उसे बचा लिया. घटना के बाद गहरे सदमे और बदनामी के डर से महिला अपने पति के साथ गांव छोड़कर कहीं चली गई है.

पुलिस कर रही जांच, आरोपियों की पहचान जारी

पनियरा थाने के इंस्पेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम को तुरंत मौके पर भेजा गया. उन्होंने यह भी बताया कि महिला और उसके पति गांव से जा चुके हैं. पुलिस वायरल वीडियो और अन्य सूचनाओं के आधार पर इस शर्मनाक कृत्य में शामिल आरोपियों की पहचान करने में जुटी है. इंस्पेक्टर ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, भले ही पुलिस को अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली हो.

 

    follow google news