Meerut news: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक होटल में खाना खा रहे चार कॉलेज छात्रों के साथ कथित तौर पर ऊर्जा राज्यमंत्री से जुड़े लोगों के द्वारा मारपीट करने का आरोप लगा है. इतना ही आरोप है कि उन्हें छात्रों को अपमानित करते हुए सड़क पर उनकी नाक भी रगड़वाई. हैरानी कि बात है कि घटना के दौरान मौके पर पुलिस भी मौजूद थी. लेकिन इसके बाद भी आरोपी छात्रों के साथ अभद्र व्याहार करते रहे. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
क्या है मामला?
यह घटना मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र के तेजगढ़ी चौराहे के पास की है. यहां ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर के कार्यालय के ठीक नीचे एक होटल में चार कॉलेज छात्र खाना खा रहे थे. इसी दौरान होटल के बाहर खड़ी गाड़ी को हटाने को लेकर छात्रों का कुछ अन्य युवकों से मामूली कहासुनी हो गई. आरोप है कि विवाद बढ़ने पर दूसरे पक्ष के युवकों ने खुद को ऊर्जा राज्यमंत्री का करीबी बताकर धमकाने लगे. इसके बाद बात मारपीट तक पहुंच गई.
पुलिस की मौजूदगी में छात्रों का अपमान
घटनास्थल पर पुलिस भी मौजूद थी. इस के बावजूद भी आरोपियों ने अपनी गुंडागर्दी जारी रखी. पुलिस के होते हुए भी दबंगों ने छात्रों की जबरदस्ती सड़क पर नाक रगड़वाई और उनके साथ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया. आरोप है कि इस दौरान मौके पर पुलिसकर्मी भी मूकदर्शक बने खड़े रहे और उन्होंने आरोपियों को इस तरह की सार्वजनिक गुंडागर्दी करने से रोकने का कोई प्रयास नहीं किया.
ये भी पढ़ें: प्रयागराज: कौन है रचित मध्यान जिसने दिवाली की खरीदारी कर रहे लोगों पर चढ़ा दी जगुआर कार
ADVERTISEMENT