मेरठ में सुहागरात पर दूल्हा गायब...रात 12 बजे बीवी की डिमांड पूरी करने के लिए गया था बाजार, इंतजार करती रह गई दुल्हन!

Uttar Pradesh Crime News: मेरठ में निकाह के बाद दूल्हा मोहसिन उर्फ मोनू रहस्यमय तरीके से लापता हो गया. इससे दोनों परिवारों के बीच हड़कंप मचा है. सुहागरात पर दुल्हन के कहने पर घर से बाहर निकला मोहसिन फिर कभी वापस नहीं लौटा. पुलिस ने तलाश की तो वो सीसीटीवी में आखिरी बार गंग नहर के पास दिखा, जिसके बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है और अब मामले की कई एंगल से जांच चल रही है.

Meerut News
Meerut News

उस्मान चौधरी

follow google news

Meerut News: मेरठ में मोहसिन उर्फ मोनू नाम के एक युवक का बुधवार को धूमधाम से निकाह हुआ. बारात मुजफ्फरनगर के खतौली पहुंची थी.इस दौरान सभी रस्में खुशी के माहौल में पूरी की गई.निकाह के बाद दुल्हन अपने पति मोहसिन के साथ ससुराल लौट आई. इस बीच सुहागरात के समय दूल्हा-दुल्हन अपने कमरे में चले गए. इस बीच देर रात करीब 12 बजे दुल्हन ने मोहसिन से एक डिमांड कर दी. दुल्हन की बात मानकर मोहसिन बाजार की तरफ निकल गया. लेकिन उसके बाद फिर वापस नहीं लौटा. परिजानों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने पूरी रात मोहसिन की तलाश की. लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद परिवार ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर गुमशुदगी दर्ज की गई. जांच के दौरान मिले सीसीटीवी फुटेज में मोहसिन आखिरी बार एक नहर के पास दिखाई दिया. पुलिस अब मोहसिन की तलाश में इस इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है.

Read more!

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, यूपी के मेरठ के मोहसिन उर्फ मोनू की बारात बुधवार को मुजफ्फरनगर के खतौली गई थी. निकाह की सभी रस्में अच्छे से हुई और दुल्हन विदा होकर अपने पति के साथ आ ससुराल आ गई. घर परिवार में खुशी का माहौल था. रात में बातचीत और खाना पीना हाेने के बाद सभी अपने अपने कमरे में साेने चले गए. दूल्हा-दुल्हन भी सुहागरात वाली रात करीब 12 बजे कमरे में पहुंचे. यहां दुल्हन ने पति मोहसिन को दूध का गिलास दिया. इसके बाद दुल्हन बोली कि रूम में रोशनी बहुत अधिक है. ऐसे में कोई छोटा सा बल्ब ले आइए. दुल्हन की बात मानकर मोहसिन घर से निकला गया. इस बीच दुल्हन उसका इंतजार करती रही, लेकिन मोहसिन इसके बाद वापस नहीं लौटा.

अगले दिन था बहन हा निकाह

मामले की जानकारी परिजनों के हुई तो इससे घर में हड़कंप मच गया. परिजन मोहसिन को ढूंढने निकल गए. रातभर रिश्तेदार और परिजन पूरे इलाके में उसे तलाशते रहे. थक हारकर जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की और माेहसिन की तलाश में जुट गई. बता दें कि इस बात को चार दिन बीत चुके हैं, लेकिन मोहसिन का कहीं कुछ पता नहीं चल पा रहा है. मोहसिन के निकाह के अगले ही दिन यानी गुरुवार को उसकी दो बहनों का निकाह होना था. ऐसे में भाई के लापता होने के बाद उन्हें बिना उसकी मौजूदगी के ही घर से विदा होना पड़ा. इस घटना के बाद से परिवार में मायूसी का माहौल है.

पुलिस में गुमशुदगी दर्ज, जांच जारी

मामले की जानकारी देते हुए सरधना एसओ आशुतोष कुमार ने कहा कि परिजनों की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए हैं. इसमें मोहसिन आखिरी बार गंग नहर के पास नजर आया है. एसओ ने बताया कि पुलिस की एक टीम गंग नहर में भी सर्च ऑपरेशन चला रही है. इसके साथ ही अन्य कई बिंदुओं पर जांच जारी है.

दोनों की रजामंदी से हुई थी शादी

आपको बता दें कि मोहसिन के पिता सईद पेशे से एक ठेकेदार हैं. उनके नौ बच्चे हैं, इसमें मोहसिन सबसे छोटा है. परिवार वालों के मुताबिक, दोनों परिवारों की रजामंदी के बाद ही ये शादी हुई थी. लड़का और लड़की दोनों ही इस शादी से खुश थे. ऐसे में अब दूल्हे के अचानक इस तरह से लापता हाेने से पूरे परिवार में गम का माहौल है.

ये भी पढ़ें:

    follow google news