मेरठ में इंसानियत को झकझोर देने वाला मर्डर मिस्ट्री केस सामने आया है, जो हाल ही में हुए मुस्कान-सौरभ हत्याकांड से भी कहीं ज्यादा सनसनीखेज है. बहसूमा थाना क्षेत्र के अकबरपुर सादात गांव में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पहले पति की गला दबाकर हत्या की और फिर उसके शव के नीचे ज़िंदा सांप रखकर साजिश रच दी कि मौत सांप के डसने से हुई है.
ADVERTISEMENT
वायरल वीडियो, सांप, और पत्नी की मासूम शक्ल ने सबको गुमराह कर दिया था लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खेल पलट दिया. पूरा गांव उस वक्त सन्न रह गया जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि मौत का कारण सांप का डसना नहीं, बल्कि गला घोंटना था।
वायरल वीडियो और पहली कहानी
अकबरपुर सादात गांव (थाना बहसूमा क्षेत्र) में दो दिन पहले एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हुई. बताया गया कि अमित नामक युवक को सोते समय सांप ने 10 बार डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. वायरल वीडियो में लाश के नीचे सांप भी देखा गया, जिसने पूरे गांव में हड़कंप मचा दिया.
पोस्टमार्टम ने खोली साजिश की परतें
अमित को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. वहां से पुलिस को सूचना दी गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. रिपोर्ट आने के बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ. मौत सांप के डसने से नहीं, गला दबाने से हुई थी. यानी यह हादसा नहीं, सोची-समझी हत्या थी.
Meerut Murder Case: साहिल शुक्ला के घर की दीवार पर शैतान! सौरभ हत्याकांड से क्या है कनेक्शन?
पत्नी और प्रेमी की प्लानिंग
पुलिस ने जब जांच की तो पाया कि अमित की पत्नी रविता के गांव के ही युवक से अवैध संबंध थे. दोनों के बीच चल रहे प्रेम-प्रसंग के चलते अमित उनके रास्ते का रोड़ा बन गया था. आरोप है कि रविता ने प्रेमी के साथ मिलकर अमित को मारने की साजिश रची. पहले गला दबाकर हत्या की गई और फिर हत्या को सांप के काटने से हुई मौत दिखाने के लिए शव के नीचे सांप रखा गया.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने रातोंरात रविता और उसके प्रेमी समेत दो युवकों को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की. पूछताछ में धीरे-धीरे पूरा मामला खुलता चला गया.
अनीता देवी का खुलासा: क्यों छोड़ा घर? दामाद के साथ भागने की वजह जान पुलिस भी चौंकी!
पैरालल केस कनेक्शन: मुस्कान-सौरभ मर्डर केस से तुलना
कुछ दिन पहले ही मेरठ में मुस्कान नाम की महिला ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या की थी. लाश के टुकड़े किए गए और उन्हें नीले ड्रम में भरकर सीमेंट से सील कर दिया गया. वो केस अभी लोगों के जेहन से गया भी नहीं था कि अब रविता ने उससे एक कदम आगे जाकर हत्या की और सांप का सहारा लेकर झूठा कहानी गढ़ दी.
ये घटना न सिर्फ मेरठ बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश को दहला देने वाली है. जहां एक पत्नी ने शातिर तरीके से पहले पति की हत्या की और फिर पूरे गांव, सोशल मीडिया और पुलिस तक को धोखा देने की कोशिश की. लेकिन सच्चाई आखिरकार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आ ही गई.
ADVERTISEMENT