शादी के बाद 15 दिन ही गुजरे थे, अभी तो दूल्हे के लिए दुल्हन के हाथ में सजी मेंहदी का रंग भी फीका नहीं पड़ा था. शादी भी धूमधाम से हुई थी, फिर ऐसा क्या हुआ कि प्रगति ने अपने पति की 15वें दिन बेरहमी से हत्या करवा दी. पति खेत में तड़पता हुआ मिला. मामला उत्तर प्रदेश के औरैया जिले का है, जहां पर ये खौफनाक हत्याकांड सामने आया है, जिसे लोग 'मेरठ की मुस्कान पार्ट-2' कह रहे हैं.
ADVERTISEMENT
यहां नवविवाहिता ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मरवा डाला. शादी के महज 15 दिन बाद दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया, जिसमें पत्नी ने अपने प्रेमी के जरिए शूटरों को सुपारी दी और पति को मौत के घाट उतार दिया.
प्यार में पागल दुल्हन ने रची खौफनाक साजिश
5 मार्च 2025 को औरैया की रहने वाली प्रगति की शादी मैनपुरी के 24 वर्षीय कारोबारी दिलीप से हुई थी. लेकिन इस शादी के पीछे एक गहरा राज था. प्रगति किसी और से प्यार करती थी. अनुराग नाम के युवक से उसके पिछले चार साल से संबंध थे. शादी के बाद भी वह अनुराग के साथ रहना चाहती थी और इसके लिए उसने अपने ही पति को रास्ते से हटाने की साजिश रच दी.
फिर सामने आई पत्नी के अफेयर वाली बात
पुलिस ने जब रामजी नागर को दबोचा तो उस दौरान पुलिस के हत्थे प्रेमी अनुराग यादव भी चढ़ गया. दोनों के पास से तमंचा भी बरामद किया गया. जब सख्ती से पूछताछ हुई तो पता चला कि अनुराग यादव दिलीप की पत्नी प्रगति यादव के गांव का ही रहने वाला है.
पूछताछ में सामने आया कि अनुराग यादव और प्रगति यादव के बीच 4 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. मगर प्रगति के परिजन इस शादी के लिए राजी नहीं थे. उन्होंने प्रगति की शादी दिलीप के साथ कर दी थी. मगर शादी के बाद भी प्रगति, अनुराग को दिल से नहीं निकाल पाई थी. ऐसे में प्रगति और अनुराग ने दिलीप की हत्या की साजिश रच डाली.
'पति के पास अच्छा पैसा है, अच्छी जिंदगी गुजारेंगे'
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि प्रगति ने ही अनुराग से कहा कि उसके पति दिलीप के पास काफी पैसा है. उसकी हत्या के बाद वह दोनों अच्छी जिंदगी गुजारेंगे. प्रगति ने शादी के बाद मिली मुंह दिखाई और अन्य रस्मों के पैसों से अपने पति की हत्या का प्लान तैयार किया. उसने प्रेमी अनुराग को एक लाख रुपये दिए, जिसने इस काम के लिए रामजी नागर नामक शूटर को हायर किया.
19 मार्च को जब दिलीप कन्नौज से लौट रहा था, तो उसे रास्ते में रोककर एक होटल पर बुलाया गया. वहां से उसे बहाने से बाइक पर बिठाकर सुनसान इलाके में ले जाया गया और गोली मार दी गई. बता दें कि दिलीप की हत्या में 2 लोग और भी शामिल हैं. फिलहाल पुलिस उनको गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है.
खेत में तड़पता मिला दिलीप, अस्पताल में मौत
19 मार्च को औरैया के सहार थाना क्षेत्र के पलिया गांव के पास दिलीप को खून से लथपथ गेहूं के खेत में पड़ा पाया गया. ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने घायल दिलीप को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे ग्वालियर और फिर आगरा रेफर किया गया. मगर 21 मार्च की रात उसने दम तोड़ दिया.
पुलिस ने जब इस हत्याकांड की जांच शुरू की, तो सबसे अहम सुराग सीसीटीवी फुटेज से मिला. वीडियो में एक संदिग्ध शख्स दिलीप को बाइक पर बैठाकर ले जाता दिखा. इसके बाद पुलिस ने प्रगति और अनुराग को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की. जब दबाव बढ़ा, तो दोनों ने गुनाह कबूल कर लिया.
शूटर सहित तीन गिरफ्तार
पुलिस ने मुख्य आरोपियों- प्रगति, अनुराग और शूटर रामजी नागर को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से 315 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. फिलहाल, पुलिस इस साजिश में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें: सतना: बंद कमरे में महिला ने पति का किया ये हाल, 5 सेकेंड में बरसा दिए कई थप्पड़, Video वायरल
'मेरठ की मुस्कान' जैसा खौफनाक कांड
इस हत्याकांड की कहानी 2023 के चर्चित 'मेरठ की मुस्कान' केस जैसी है, जहां एक नवविवाहिता ने अपने प्रेमी के लिए पति का कत्ल करवा दिया था. औरैया का यह मामला भी उसी तरह का है- जहां प्यार में अंधी एक दुल्हन ने पति को मौत के घाट उतारने के लिए सुपारी किलर तक हायर कर लिया. पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है, लेकिन समाज के लिए यह घटना एक खौफनाक मिसाल बन गई है.
ADVERTISEMENT