मॉडर्न सोच वाली बहू की इस आदत से परेशान थी सास रेखा, सबक सिखाने के लिए रची ऐसी साजिश कि सुनकर उड़ जाएंगे होश

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हैरान करने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक सास ने बहू की ज्वेलरी पहनने की आदत से नाराज होकर अपराधियों से हाथ मिला लिया और उसकी ज्वेलरी लुटवाने की साजिश रच डाली.

Muzaffarnagar News
Muzaffarnagar News

संदीप सैनी

30 Sep 2025 (अपडेटेड: 30 Sep 2025, 04:18 PM)

follow google news

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सास ने अपनी बहू को सबक सिखाने के लिए ऐसा फैसला लिया जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया. दरअसल, बहू पूजा हर दिन जिम जाते समय ज्वेलरी पहनती थी. लेकिन उसकी सास रेखा को ये बिलकुल पसंद नहीं था. ऐसे में उसने बहू को सबक सिखाने के लिए अपराधियों से हाथ मिलाकर उसकी ज्वेलरी लूटने की खतरनाक साजिश रची. अपराधियों ने घटना को अंजाम भी दे दिया लेकिन मामला पुलिस की पकड़ में आ गया. अब इस मामले में पुलिस ने बदमाशों को दबोच लिया है.

Read more!

क्या है पूरा मामला?

घटना मुजफ्फरनगर जिले के पुरकाजी थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव की है . यहां की रहने वाली पूजा मॉडर्न सोच और फिटनेस प्रेमी थी. उसे जिम जाने का बहुत शैक था. लेकिन जिम जाने से पहले वो कुंडल, अंगूठियां, चैन जैसी ज्वेलरी पहनती थी. ऐसे में सबकी नजरें उस पर ही रहती थी. बहू की ये आदत से सास रेखा का पसंद नहीं थी. सास बहू को ऐसा करने रोकती, लेकिन बहू मामने को तैयार नहीं थी. ऐसे में सास ने बहू को सबक सिखाने का मन बनाया और उसकी ज्वेलरी को ठिकाने लगाने की योजना बनाई.

ऐसे दिया घटना को अंजाम

सास रेखा ने इसके लिए अपने परिचित अपराधी अंकुर उर्फ काशी से संपर्क किया और उसे अपना पूरा प्लान बताया. इसके बाद अंकुर ने इसमें अपने दो अन्य साथी वंश और वीर सिंह को शामिल किया. अपराधियों ने पहले पूजा को ट्रैक किया. उसके जिम जाने और आने के रास्ते  के बीच ऐसी जगह ढूंढी जहां वो घटना को अंजाम दे सके. इस बीच पूजा जब जिम जाने के लिए ज्वेलरी पहनकर निकली तो बदमाशों ने याेजना के अनुसार घटना को अंजाम दे दिया और पूरा की ज्वेलरी लूट ली.

ऐसे खुली सास की पोल

पूजा ने इस वारदात की जानकारी पुलिस को दी. मामले में एक्टिव हुई पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और 12 घंटे के अंदर ही तीन बदमाशों वंश, अंकुर और वीर सिंह को अरेस्ट कर लिया. पुलिस ने बदमाशों से लूटी गई ज्वेलरी भी बरामद कर ली. बदमाशों से जब पूछताछ की गई तो सास की इस साजिश का पता चला और मामले के सास-बहू विवाद से जुड़े होने की जानकारी मिली. एसएसपी संजीव कुमार वर्मा के अनुसार सब-इंस्पेक्टर निशा और उनकी टीम ने मामले में तुरंत कार्रवाई की. यही वजह रही कि ये मामला इतनी जल्दी सुलझा गया.

मामले में 3 गिरफ्तार, 1 फरार

एसएसपी ने बताया कि अब तीनों अरोपियों को जेल भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए आरोपी अंकुर, वंश और वीर सिंह उत्तराखंड के हरिद्वार और मंगलौर के रहने वाले हैं. वहीं, घटना का एक आरोपी रजत उर्फ रघु अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस ने बताया कि घटना उत्तराखंड की सीमा के पास होने की वजह से केस तुरंत दर्ज किया गया. 

ये भी पढ़ें:

    follow google news