UP News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में शनिवार को पुलिस ने पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि ये गिरफ्तारी लखनऊ स्थित दारुलशफा विधायक निवास से हुई और इसके बाद गाजीपुर ले जाया गया. उमर को पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार करने और धोखाधड़ी के एक मामले में अरेस्ट किया.
ADVERTISEMENT
गाजीपुर पुलिस के अनुसार उमर अंसारी ने यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त की गई संपत्ति छुड़वाने के लिए कोर्ट में एक याचिका दायर की थी. ये संपत्ति उनके पिता और गैंगस्टर रहे पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी से जुडी हुई थी. इसमें पुलिस को गंभीर अनियमितता की जानकारी मिली थी.
क्यों किया गया गिरफ्तार ?
पुलिस के मुताबिक, याचिका के साथ कोर्ट में जो दस्तावेजों जमा किए थे, उनमें अफशां अंसारी के फर्जी साइन थे. पुलिस की जांच में पता चला कि ये हस्ताक्षर उनकी मां के नहीं थे. इसके बाद गाजीपुर पुलिस ने उमर अंसारी के खिलाफ फर्जी दस्तावेज बनाने और कोर्ट को गुमराह करने का आरोप में केस दर्ज किया था.
भाई अब्बास अंसारी ने दी जानकारी
उमर अंसारी के गिरफ्तार होने पर उनके भाई अब्बास अंसारी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया. इसमें उन्होंने बताया, "रात्रि 10:40 पर हमारे छोटे भाई उमर अंसारी को दारुल शिफ़ा स्थित आवास से कुछ पुलिसकर्मी उन्हें अपने साथ ले गये हैं."
पुलिस ने इन धाराओं में दर्ज किया केस
गाजीपुर पुलिस ने इसे उमर अंसारी की "सोची-समझी रणनीति" बताया. उमर के साथ ही इस मामले में वकील लियाकत अली को भी आरोपी बनाया है. पुलिस ने इस मामले में उनके खिलाफ धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) BNS के तहत केस दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT