UP के प्रोफेसर की मुंबई में हत्या: ट्रेन से उतरते वक्त सह-यात्री ने पेट में घोंपा चाकू, क्या है वजह?

मुंबई की लोकल ट्रेन में मामूली कहासुनी ने एक प्रोफेसर की जान ले ली. उत्तर प्रदेश के रहने वाले 33 साल के आलोक सिंह की एक अज्ञात यात्री ने पेट में चाकू मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया. 2 साल पहले ही उनकी शादी हुई थी.

Mumbai
Mumbai

न्यूज तक डेस्क

follow google news

Mumbai Local Murder: मुंबई लोकल ट्रेन में सफर कर रहे एक प्रोफेसर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना शनिवार शाम मलाड रेलवे स्टेशन के पास हुई. मृतक की पहचान 33 वर्षीय आलोक कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे और मुंबई के एक निजी कॉलेज में पढ़ाते थे.

Read more!

बताया जा रहा है कि यात्रा के दौरान ट्रेन में किसी सहयात्री से उनकी कहासुनी हो गई थी. बहस के दौरान आरोपी ने उन्हें धमकी भी दी थी. जब ट्रेन मलाड स्टेशन पर पहुंचने वाली थी और आलोक दरवाजे के पास उतारने के लिए खड़े हुए, तभी आरोपी ने उनके पेट में चाकू घोंप दिया.

आरोपी घटना के बाद फरार

घटना के बाद ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई. हमलावर चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गया. प्लेटफॉर्म पर मौजूद जीआरपी जवानों ने गंभीर हालत में आलोक को पास के शताब्दी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके.

पुलिस के अनुसार, आलोक की शादी दो महीने पहले ही हुई थी. अचानक हुई इस घटना से परिवार सदमे में है. परिजन उत्तर प्रदेश में रहते हैं और उन्हें सूचना दे दी गई है.

बोरीवली जीआरपी ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है. रेलवे पुलिस स्टेशन और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है ताकि आरोपी की पहचान हो सके.

मुंबई लोकल को शहर की लाइफलाइन कहा जाता है. रोजाना लाखों लोग लोकल से सफर करते हैं, ऐसे में ट्रेन के अंदर इस तरह की हिंसा चिंता का विषय बन गई है.

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है और यात्रियों से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें.

    follow google news