UP News: कानपुर में एक 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में पुलिस ने उसके पिता के ही दोस्त को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. जब बच्ची ने उसे पहचान लिया और अपने पिता को बताने की बात कही, तो उसने बच्ची को बेरहमी से मारा और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी उदयभान को गिरफ्तार कर लिया है. उसके बेंजाडीन टेस्ट में पुलिस को कई सबूत मिले थे, जिसके आधार पर उसकी गिरफ्तारी की गई है.
ADVERTISEMENT
माता-पिता के साथ निकली और हो गई लापता
कानपुर के महाराजपुर में 27 जनवरी को 12 साल की बच्ची लापता हो गई थी. उसकी गुमशुदगी का मामला थाने में दर्ज हुआ था. तीन दिन बाद झाड़ियों में बच्ची की लाश मिली. घटना का खुलासा करते हुए डीसीपी श्रवण कुमार ने बताया कि एक बच्ची बकरी चरा कर घर वापस आई थी, लेकिन घर से ले गई कुल बकरियों में से एक बकरी कम थी. ऐसे में वह उसकी खोजबीन के लिए अपने माता-पिता के साथ निकली. इस दौरान बकरी तो नहीं मिली, बल्कि बच्ची भी लापता हो गई.
परिजनों ने काफी ढूंढने के बाद थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद पास में रहने वाली एक महिला को हत्या के आरोप में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया और बाकी आरोपियों की तलाश में जुट गई.
"मेरी नीयत खराब हो गई और..."
इसी दौरान पुलिस को लड़की के बाप के साथ हमेशा रहने वाले उदयभान पर शक हुआ. पुलिस ने उसकी बॉडी के कपड़े और शरीर का बेंजाडीन टेस्ट कराया, तो उसमें कई सबूत मिल गए. फिर उसके साथ ढंग से पूछताछ की गई, तो उसने कबूल कर लिया कि - "लड़की जब बकरी ढूंढने जा रही थी, तो उस पर मेरी नीयत खराब हो गई और मैंने उसको पीछे से जाकर पकड़ लिया. मैंने उससे कहा कि चलो तुम्हारी बकरी मिलवा दें."
"मैं तुम्हें पहचान गई हूं, पापा से बता दूंगी"
उसने आगे बताया- "जब मैंने उसके साथ गलत करने की कोशिश की, तो उसने कहा- मैं तुम्हें पहचान गई हूं, पापा से बता दूंगी. बस इसी बात से मैं डर गया और मैंने उसको पटक दिया. इसके बाद मैंने उसका हाथ तोड़ दिया और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी." मामले में डीसीपी का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है. उसको जल्दी से जल्दी फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाकर सजा दिलाई जाएगी.
ADVERTISEMENT