Nikki Bhati Case: निक्की भाटी केस में दहेज को बताया गया हत्या की वजह! लेकिन FIR में लिखवाई कुछ और ही बात

Nikki Bhati Case: ग्रेटर नोएडा की निक्की भाटी केस ने पूरे देश को हिल कर रख दिया है. इस बीच इस मामले में निक्की की बहन कंचन ने FIR पुलिस में दर्ज कराई है, जिसमें उसने कई चौंकाने वाली बातें बताई है.

निक्की भाटी और उसकी बहन कंचन भाटी
निक्की भाटी और उसकी बहन कंचन भाटी

न्यूज तक

26 Aug 2025 (अपडेटेड: 26 Aug 2025, 01:55 PM)

follow google news

Nikki Bhati Case: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की रहने वाली निक्की भाटी केस की देशभर में चर्चा है. कहा जा रहा कि निक्की की मौत कथित तौर पर दहेज के लिए की गई है. इस मामले में अब तक पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस बीच अब इस मामले में जाे FIR दर्ज कराई गई थी उसकी कॉपी भी सामने आई है. ये FIR को निक्की की बहन कचंन ने दर्ज कराई है. इसमें कही भी दहेज की बात का जिक्र नहीं किया गया है. 

Read more!

बता दें कि कंचन और निक्की की शादी एक घर में दो सगे भाइयों से एक साथ हुई थी. निक्की का जलते हुए जाे वीडियो वायरल हुआ था उसे कंचन ने ही रिकॉर्ड किया था. 

कंचन ने FIR में क्या लिखा है?

ये FIR कंचन ने 22 अगस्त को दर्ज कराई है. इसमें भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1), 115(2), 61(2) जोड़ी गईं हैं. FIR में कंचन ने लिखा है कि उसके पति का नाम रोहित भाटी (निक्की के पति विपिन का बड़ा भाई) है और वे  ग्रेटर नोएगा के कासना की रहने वालीं हैं. शिकायतकर्ता कंचन ने FIR में लिखा है कि  'मेरी और मेरी छोटी बहन निक्की W/O विपिन की शादी 09.12.2016 को हुई थी. दोनों बहनों की शादी हिंदू रीति रिवाज से बिना दान दहेज की थी. ससुराल में सास दया W/O सत्यवीर व विपिन इन दोनो ने वे मेरी सास के हाथों में ज्वलनशील पदार्थ लेकर विपिन के हाथों में पकड़ाया व विपिन ने मेरी बहन के ऊपर डाल दिया. जब मैंने इसका विरोध किया तो मेरे साथ भी मारपीट की. इस दौरान मेरा पति रोहित व मेरी सास दया और ससुर सत्यवीर भी थे. घटना के समय करीब लगभग शाम 5.30 दिनांक 21.8.25 थी. सीरियस स्थिति में मैं अपनी बहन को पड़ोसी की मदद से फोर्रिटस हास्पिटल ले गई. वहां से सीरियस स्थिति मे सफदरंजग हास्पिटल नई दिल्ली के लिए ऐफर किया गया. वहां पर मेरी बहन की मृत्यू हो गई.'

(नोट: यहां पर FIR की बातों को ज्यों का त्यों लिखा गया है. सिर्फ भाषाई अशुद्धियों को ठीक किया गया है.)

केस में अबतक क्या-क्या हुआ?

निक्की भाटी केस में सोमवार तक पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें निक्की का पति विपिन, सास दया, ससुर सत्यवीर भाटी और जेठ रोहित भाटी शामिल हैं. बता दें कि  21 अगस्त को निक्की भाटी का जलते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद जब इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. निक्की की बड़ी बहन कंचन ने दावा किया था कि निक्की का जलते हुए वीडियो उसने ही रिकॉर्ड किया था. अब फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: निक्की भाटी केस में बहन कंचन का नया वीडियो आया सामने, 'बताया आखिर क्यों सालों तक चुप रही निक्की

    follow google news