नोएडा में एक कैब ड्राइवर की रैश ड्राइव का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस कैब में पति-पत्नी और उनकी मासूम बच्ची बैठी हुई है. वे डरे हुए हैं...बच्ची रो रही है...पति-पत्नी ड्राइवर से हाथ जोड़ रहे हैं...विनती कर रहे हैं कि कार रोक दे.
ADVERTISEMENT
वे कार से तुरंत उतरना चाहते हैं. उन्होंने उसे बीच रास्ते में रुकने के बाद पूरा किराया देने का भी वादा किया. पर कार ड्राइवर मानते हुए नहीं दिखता है. वो और तेजी से कार नोएड और ग्रेटर नोएडा की सड़कों को भगाता है. जब कार सवार युवक गुस्सा दिखाता है तो वो आगे चलकर कार रोकता है और फैमिली को उतारकर वहां से नौ-दो-ग्यारह हो जाता है.
फैमिली ने बनाया वीडिया
कैब सवार फैमिली ने ड्राइवर की इस हरकत का वीडियो बनाया है जो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर कार ड्राइवर पर लोग गुस्सा निकाल रहे हैं. हालांकि पीड़ित परिवार की तरफ से पुलिस को कोई औपचारिक शिकायत नहीं दी गई है.
ये है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि पीड़ित संजय मोहन ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित अजनारा होम्स सोसाइटी में रहते हैं. वे अपनी फैमिली के साथ निकले और सोसायटी के बाहर से कैब बुक किया. उन्हें कनॉड प्लेस जाना था. जब वे पर्थला ब्रिज के पास पहुंचे तो पुलिस की चेकिंग चल रही थी.पुलिस 15 अगस्त के मद्देनजर सुरक्षा को देखते हुए गाड़ियों को चेक कर रही थी.
पुलिस को देखते ही ड्राइवर घबराया
इधर पुलिस को देखते ही ड्राइवर घबरा गया.उसके पास कार के पूरे कागज नहीं थी. उसने घबराकर कार तेज चलाना शुरू किया. इसी जल्दबाजी में उसने एक दूसरी कार में टक्कर मार दी. इस टक्कर में कैब में पीछे बैठी फैमिली में पति-पत्नी को हल्की चोटें आईं. हालांकि उनकी बच्ची सुरक्षित है.
इसके बाद फैमिली कार ड्राइवर की इस हरकत पर घबरा गई और उन्होंने उसे कार रोकने को कहा. जिसे कार ड्राइवर इग्नोर करने लगा और कार लेकर भागने लगा. इस घटना का वीडियो संजय मोहन ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया.
इनपुट: भूपेंद्र चौधरी
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT