'सच दिखाया, अपराध नहीं किया, मेरी जान को खतरा'...युवराज को बचाने की काेशिश करने वाले डिलीवरी बॉय मोनिंदर ने सीएम योगी की ये मांग

Moninder Delivery Boy Statement: नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज की दर्दनाक मौत ने सिस्टम की लापरवाही पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया था. इस बीच अब युवराज को बचाने की कोशिश करने वाले डिलीवरी बॉय मोनिंदर से SIT ने पूछताछ की है. इसके बाद मोनिंदर ने ANI से बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने दावा कि अगर समय पर संसाधनों का सही इस्तेमाल होता तो युवराज की जान बच सकती थी.

Delivery boy Moninder spoke to ANI.
डिलीवरी बॉय मोनिंदर ने ANI से की बातचीत 

न्यूज तक डेस्क

follow google news

Noida Engineer Death Case: यूपी के नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज को बचाने की काेशिश करने वाले डिलीवरी बॉय मोनिंदर से SIT ने पूछताछ की है. मोनिंदर ने बताया कि उसने घटना वाली रात क्या देखा और किस तरह लापरवाही की वजह से एक मासूम जान चली गई. इसके साथ ही मोनिंदर ने अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जताई है. मोनिंदर ने ANI से बात करते हुए बताया कि उसने पुलिस के सामने वही बात दोहराई है जो उसने पहले दिन कही थी.

Read more!

उसने बताया कि पूछताछ के दौरान एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड के अधिकारी भी मौजूद थे. मोनिंदर के मुताबिक, उसने बिना किसी दबाव के पूरी सच्चाई कमेटी को बता दी है. उसने इस बात पर जोर दिया कि जो सच उसने 16 तारीख को देखा था, वही आज भी उसके बयान में है और इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.

'संसाधनों का सही इस्तेमाल नहीं हुआ'

मोनिंदर ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने युवराज को बचाने की क्या कोशिश की. मोनिंदर ने बताया कि वो करीब 30 से 40 मिनट तक पानी के पास मौजूद थे. उन्होंने भावुक होकर कहा कि अगर मौके पर मौजूद लोग थोड़ी तत्परता और बहादुरी दिखाते तो युवराज को आसानी से बचाया जा सकता था. उनके मुताबिक, वहां मौजूद संसाधनों का सही समय पर इस्तेमाल नहीं किया गया. इसके कारण युवराज की डूबने से मौत हो गई.

जान को बताया खतरा, मांगी सुरक्षा

इस दौरान मोनिंदर बताया कि इस घटना को लेकर बात करने के बाद से उनकी जान को खतरा है. मोनिंदर ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कहा कि वो एक साधारण परिवार से आता है और डिलीवरी का काम करता है. उसने कहा कि सिर्फ सच बोलने और इंसानियत दिखाने के कारण उसकी जान को खतरा पैदा हो गया है. मोनिंदर ने बताया कि उसके परिवार के लोग बेहद डरे हुए हैं और उसकी मां ने पिछले तीन दिनों से खाना तक नहीं खाया है.

यहां देखें उनका वीडियो 

क्या है पूरा मामला?

गौरतलब है कि 16-17 जनवरी की रात की सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज अपनी कार से नोएडा आ रहे थे. भारी कोहरे के कारण सेक्टर-150 में उनकी कार एक निर्माणाधीन साइट के गहरे गड्ढे में गिर गई. वहां कोई बैरिकेडिंग नहीं थी. युवराज ने कार की छत पर चढ़कर मदद के लिए शोर मचाया और अपने पिता को भी फोन किया. पुलिस और रेस्क्यू टीमें मौके पर थीं. लेकिन करीब 80 मिनट तक चले इस घटनाक्रम के बाद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका और वह कार समेत पानी में समा गए.

यह भी पढ़ें: नोएडा: इंजीनियर युवराज मेहता केस के दो नए वीडियो आए सामने, चश्मदीद ने बताया मौके का लाइव आखों देखा हाल

    follow google news