Bareilly Raj Simran Story: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है. वैवाहिक जीवन में तनाव से परेशान एक 24 साल के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान राज आर्य के रूप में हुई है, जिसने बुधवार शाम अपने घर में यह खौफनाक कदम उठाया.
ADVERTISEMENT
प्रेम विवाह से शुरू हुई कहानी, विवाद में बदला रिश्ता
राज ने अप्रैल 2024 में सिमरन (23) से प्रेम विवाह किया था. दोनों ही शादी से पहले निजी कंपनियों में काम करते थे. लेकिन हाल ही में दोनों की नौकरी छूट गई, जिससे आर्थिक और मानसिक तनाव बढ़ गया. करीब 45 दिन पहले उनके घर एक बच्ची का जन्म हुआ था, लेकिन पारिवारिक कलह खत्म नहीं हुई.
विवाद, मायका और इंस्टा स्टेटस
परिवार के मुताबिक, राज और सिमरन के बीच बीते कुछ समय से झगड़े चल रहे थे. 10 दिन पहले एक बड़ी बहस के बाद सिमरन मायके चली गई थी. बुधवार सुबह सिमरन ने अपने इंस्टाग्राम स्टेटस पर दो पोस्ट शेयर किए. एक पोस्ट में लिखा- “वह सुबह 10:30 बजे तक जेल में होगा.” और दूसरी में- “अब जेल जाओ.” इन पोस्ट्स के कुछ घंटों बाद ही राज ने आत्महत्या कर ली.
"मां, मैं हमेशा के लिए सोने जा रहा हूं"
राज की मां ने बताया कि बेटे ने फांसी लगाने से पहले उनसे कहा, “माँ, मैं हमेशा के लिए सोने जा रहा हूं.” शुरुआत में उन्होंने इस बात को हल्के में लिया. लेकिन कुछ देर बाद जब राज अपने कमरे में नहीं मिला तो तलाश शुरू हुई. छत के पंखे से लटका हुआ उसका शव देखकर पूरे परिवार में कोहराम मच गया.
पुलिस जांच में जुटी, केस दर्ज होने का इंतज़ार
घटना इज्जतनगर थाना क्षेत्र की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. सर्कल ऑफिसर अजय कुमार ने जानकारी दी कि, “परिवार से लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस मामले की प्राथमिक जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार है. परिवार इस घटना से पूरी तरह टूट चुका है.
ADVERTISEMENT