Ramgopal Yadav Viral Video: उत्तर प्रदेश में राजनीति फिर एक बार अपने चरम पर है. लेकिन इसबार बात पक्ष विपक्ष की नहीं बल्कि एक ऐसे बयान के कारण हो रही है जिससे पूरे देश की भावना को आहत पहुंची है. सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के बड़े नेता का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा रामगोपाल यादव की एक बड़ी ही आपत्तिजनक टिप्पणी सामने आई है.
ADVERTISEMENT
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिक सिंह और एयर मार्शल को लेकर कुछ ऐसे शब्द कह दिया जिससे की पूरी राजनीति ही गरमाई हुई है. हाल में ही मध्य प्रदेश के एक मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान दिया था जिसके बाद हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए उनपर FIR दर्ज करने की बात कही थी.
आखिर क्या है पूरा मामला?
दरअसल सपा नेता रामगोपाल यादव मुरादाबाद जिले के बिलारी विधानसभा में मुलायम सिंह यादव की याद में मूर्ति शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बाद किए गए ब्रीफिंग में सामने आई कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर कहा कि, 'विंग कमांडर व्योमिका सिंह हरियाणा की जाटव है..., *** हैं. लेकिन भाजपा वालों ने उसे राजपूत समझकर व्योमिका के बारे में कुछ नहीं कहा. वहीं मुसलमान होने के कारण भाजपा के मध्य प्रदेश के मंत्री ने कर्नल सोफिया कुरैशी को गाली दी.
रामगोपाल यादव ने आगे अपनी बात को जारी रखते हुए एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती पर भी जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा,
"ऑपरेशन सिंदूर में एयर ऑपरेशन को अंजाम देने वाले एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती यादव समाज से आते है. एक मुसलमान, दूसरा जाटव और तीसरा यादव है. इस तरह यह पूरा युद्ध PDA(पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) ने लड़ा है. फिर भाजपा किस आधार पर इसका पूरा श्रेय लेने की कोशिश कर रही है."
बस सपा नेता के इस विवादित बयान के सामने आते ही पूरे उत्तर प्रदेश और देश की राजनीति एकबार फिर गरम हो गई है.
ये भी पढ़ें: 'उम्र 70 वर्ष..हरकतें अश्लील', डांसर को गोद में बैठाकर मस्ती करते दिखे BJP नेता, वीडियो वायरल हुआ तो बताई गजब बात!
योगी ने दी अपनी प्रतिक्रिया
वीडियो के सामने आते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इसपर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. सीएम योगी ने एक्स(पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, "सेना की वर्दी 'जातिवादी चश्मे' से नहीं देखी जाती है. भारतीय सेना का प्रत्येक सैनिक 'राष्ट्रधर्म' निभाता है, न कि किसी जाति या मजहब का प्रतिनिधि होता है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव द्वारा एक वीरांगना बेटी को जाति की परिधि में बांधना न केवल उनकी पार्टी की संकुचित सोच का प्रदर्शन है, बल्कि सेना के शौर्य और देश की अस्मिता का भी घोर अपमान है."
यहां देखें सीएम योगी का पोस्ट:
मंत्री विजय शाह ने दिया था कर्नल कुरैशी पर विवादित बयान
सोमवार को इंदौर जिले के महू विधानसभा के ग्राम मानपुर की छापरिया पंचायत के रायकुंडा गांव में आयोजित एक हलमा कार्यक्रम के दौरान मंत्री विजय शाह ने विवादास्पद बयान दिया था. उन्होंने मंच से बयान दिया कि जिन लोगों ने हमारी बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था, मोदी जी ने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करा दी. इस बयान के वायरल होते ही इसे कर्नल सोफिया कुरैशी से जोड़े जाना लगा जिसके बाद राजनीति गरमा गई. इस बयान के सामने आते ही विपक्ष हमलावर हो गई थी और इस्तीफे की मांग करने लगी. बुधवार को हाईकोर्ट ने इस मामले में मंत्री पर FIR दर्ज करने का आदेश भी दिया था.(पूरी खबर यहां पढ़ें)
ADVERTISEMENT