उत्तरप्रदेश के रामपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां घरेलू विवाद सुलझाने आए एक पिता की उनके दामाद ने गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी ने अपनी पत्नी की बुआ और मां पर भी फावड़े से हमला कर दिया. अभी दोनों की हालात गंभीर है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला रामपुर के मिलक कोतवाली क्षेत्र के बड़ा गांव का है. जहां बड़ा गांव के रहने वाले नदीम की शादी पांच साल पहले मुरादाबाद जिले के सिरस खेड़ा गांव की अरमाना से हुई थी. पिछले कुछ समय से पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था. इसी विवाद को खत्म करने के लिए अरमाना के पिता, अफसर अली अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ नदीम के घर पहुंचे थे.
पंचायत के दौरान दोनों पक्षों में तीखी बहस हुई और बात बिगड़ गई. गुस्से में आकर नदीम ने अचानक तमंचा निकाल लिया और अपने ससुर अफसर अली पर गोली चला दी. गोली लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
इतना ही नहीं, नदीम ने फावड़े से अपनी पत्नी की बुआ और मां पर भी हमला कर दिया, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गईं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को मिलक के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया.
पुलिस तुरंत की कार्रवाई
डॉक्टरों ने अफसर अली को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल दो अन्य महिलाओं को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी दामाद नदीम को घटना स्थल से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया तमंचा और फावड़ा भी बरामद कर लिया है.
अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि, "अफसर अली अपने दामाद और उसके परिवार से बात करने आए थे, तभी दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. दामाद ने उन पर गोली चला दी और फावड़े से हमला भी किया, जिससे अफसर अली की मौत हो गई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है. जो भी नए तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी."
ADVERTISEMENT