Sunder Sadhvi in Kumbh:प्रयागराज में दुनिया के सबसे बड़े और अद्भुत आयोजन का गवाह बनने आईं एक साध्वी अपनी खूबसूरती से चर्चा में आ गईं. एक युवती ने उनसे सवाल भी पूछ लिया कि आप इतनी सुंदर हैं फिर साध्वी क्यों बन गईं? ऐसी क्या कमी थी? ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. जवाब भी जान लीजिए. साध्वी हर्षा ने कहा कि उन्हें सुकूंन चाहिए था इसलिए साध्वी बन गईं.
ADVERTISEMENT
युवती ने फिर सवाल किया- अप इतनी सुंदर हैं तो कभी ऐसा मन नहीं किया कि साध्वी जीवन छोड़कर.....इसपर साध्वी हर्षा ने कहा- मुझे जो करना था वो सब छोड़कर मैंने साध्वी का ये वेष धरा है. युवती ने यहां तक पूछ लिया कि अभी उम्र कितनी है आपकी. साध्वी ने बताया- 30. साध्वी हर्षा ने ये भी बताया कि वो पिछले 2 साल से सबकुछ छोड़ अब संत परंपरा के रास्ते पर चल पड़ी हैं.
कौन हैं साध्वी हर्षा रिछारिया
साध्वी हर्षा रिझारिया अपने फेसबुक प्रोफाइल पर ये खुद को मध्य प्रदेश के भोपाल की रहने वाली बता रही हैं. हालांकि वे महाकुंभ में वे उत्तराखंड से आई हैं. साल 2008 से ये एंकरिंग कर रही हैं. इसके अलावा एक्टिंग में भी अपना भाग्य आजमा चुकी हैं. भक्ति गानों के अलबम में एक्टिंग करती हुई भी नजर आ रही हैं. फेसबुक पर इनके 5.3 K फालोअर्स हैं. वहीं इंस्टा पर 681 K फॉलोअर्स हैं. ये खुद को सोशल एक्टिविस्ट और इन्फ्लुएंसर कहती हैं.
जिनकी शिष्या एप्पल के को-फाउंड की पत्नी उन्हीं की हर्षा भी
हर्षा आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंदगिरी जी महाराज की शिष्या हैं. इनकी ही शिष्या Apple के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स भी हैं. वे भी प्रयागराज पहुंच चुकी हैं. वे यहां अपने गुरु स्वामी कैलाशानंद महाराज के पास पहुंची हैं. यहां वो कल्पवास करेंगी और साधुओं की संगत में सादगीपूर्ण जीवन बिताएंगी.
यह भी पढ़ें:
Mahakumbh 2025: Apple के को-फाउंडर रहे स्टीव जॉब्स की पत्नी पहुंचीं महाकुंभ, इस संत से जाकर मिलीं
ADVERTISEMENT