एक घर, 5 लाशें और सभी के माथे पर एक जैसा निशान....सहारनपुर में किसने उजाड़ दिया पूरा परिवार? खौफनाक घटना से मचा हड़कंप

Saharanpur Mass killing: उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक दिल दहला देने वाली वारदातें सामने आ रही हैं. एटा में चार लोगों की हत्या के बाद अब सहारनपुर में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घर के कमरे में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस जांच में जुटी है.

Saharanpur Family Murder
Saharanpur Family Murder

राहुल कुमार

follow google news

Saharanpur News Today: यूपी के एटा में सोमवार को एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी गई थी. घटना को किसने अंजाम दिया फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है. अब मंगलवार को ऐसा ही एक और मामला सहारनपुर जिले भी सामने आया है. यहां एक ही परिवार के 5 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. सभी की लाशें कमरे में  अंदर पड़ी मिली और सभी के माथे पर गोली मारी गई थी. घटना के सामने आने के बाद से अब इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. इस बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी लाशाें को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

Read more!

इस घटना में मरने वालों की पहचान कर ली गई है. मृतकों में 3 बालिग और 2 किशोर शामिल हैं. इनमें अशोक (40), उनकी पत्नी अंजिता (37), मां विद्यावती (70) और दो बेटे कार्तिक (16) और देव (13) शामिल हैं. मौके पर अशोक और उनकी पत्नी की बॉडी फर्श पर पड़ी मिली. वहीं उनकी मां और दोनों बेटों की लाश बेड पर थी.  इस दौरान सभी के माथे पर गोली के निशान देखें गए हैं.

कमरे के पास से तीन तमंचे बरामद 

पुलिस ने जब मौके पर जांच की तो इस दौरान कमरे के पास से तीन तमंचे बरामद मिले. इस ये मामला और भी रहस्यमय हो गया है. बताया जा रहा है कि अशोक जिले की नकुड़ तहसील में अमीन के पद तैनात थे. उनके पिता की मौत के बाद उन्हें ये नौकरी आश्रित कोटे से मिली हुई थी.  अशाके के दोनों बेटे यानी कार्तिक और देव स्कूल में पढ़ते हैं. इनमें देव क्लास 10th और कार्तिक क्लास 9th में पढ़ता है.

घटना की जांच में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस के अधिकारियों और फोरेंसिक टीम पहुंची और घर को सील कर दिया. अब पुलिस घटना की जांच कर रही है. इसी क्रम में पुलिस ने सभी मृतकों के मोबाइल फोन अपने जांच के लिए कबजे में ले लिए हैं, जिससे की घटना को लेकर कोई सुराग मिल सके. उधर मृतक परिवार के बयान भी सामने आया है. उन्होंने बताया कि परिवार बेहद शांत स्वभाव का था. हमने यहां उनका कभी किसी से कोई विवाद होता न ही देखा और न ही सुना.

DIG का बयान आया सामने

इस बीच सहारनपुर के DIG आशीष तिवारी ने इस घटना पर  कहा, "आज थाना सरसावा क्षेत्र में कौशिक विहार कॉलोनी में एक ही परिवार के 5 लोगों के शव मिलने की सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया. उच्चाधिकारीण द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. फील्ड यूनिट द्वारा साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे है. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया जा रहा है. अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है."

    follow google news