उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां के कांट थाना क्षेत्र में एक पिज्जा शॉप में बैठे युवक और युवती ने डर के मारे दूसरी मंजिल से नीचे छलांग लगा दी. बताया जा रहा है कि कुछ लोग वहां पहुंचे और उनसे उनकी जाति पूछने लगे, जिससे दोनों बुरी तरह घबरा गए.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
घटना शनिवार शाम की है. बरेली मोड़ के पास स्थित एक बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर एक पिज्जा शॉप है. वहां 21 साल का एक युवक और 19 साल की युवती साथ बैठे थे. उन्होंने खाने के लिए नूडल्स ऑर्डर किए थे. इसी दौरान एक कथित हिंदू संगठन के कुछ लोग वहां पहुंचे और उनसे पूछताछ शुरू कर दी.
जाति पूछी और बनाने लगे वीडियो
घायलों के अनुसार, वहां आए लोगों ने उनसे उनकी जाति पूछी. दोनों ने खुद को हिंदू बताया, लेकिन इसके बावजूद उन लोगों ने मोबाइल से उनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया. वीडियो बनता देख युवक-युवती बुरी तरह डर गए. उन्हें लगा कि शायद उनकी बदनामी होगी या उनके साथ कुछ गलत हो सकता है.
खिड़की से नीचे कूदे
घबराहट इतनी ज्यादा थी कि युवक ने खिड़की की ग्रिल हटाई और दूसरी मंजिल से सीधे नीचे छलांग लगा दी. उसे कूदता देख युवती ने भी पीछे से छलांग लगा दी. ऊंचाई से गिरने के कारण दोनों को गंभीर चोटें आई हैं. उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
पुलिस का क्या कहना है?
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. फिलहाल इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. पुलिस का कहना है कि जैसे ही तहरीर मिलेगी, आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.
ADVERTISEMENT

