'जाति क्या है तुम्हारी?' सवाल पूछकर बनाने लगे वीडियो, खौफ में आए युवक-युवती ने दूसरी मंजिल से लगा दी छलांग

शाहजहांपुर में एक पिज्जा शॉप की दूसरी मंजिल से एक युवक-युवती सिर्फ इसलिए कूद गए क्योंकि वहां आए कुछ लोग उनका वीडियो बनाने लगे और उनसे उनकी जाति पूछने लगे. इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं.

shahjahanpur
shahjahanpur

न्यूज तक डेस्क

follow google news

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां के कांट थाना क्षेत्र में एक पिज्जा शॉप में बैठे युवक और युवती ने डर के मारे दूसरी मंजिल से नीचे छलांग लगा दी. बताया जा रहा है कि कुछ लोग वहां पहुंचे और उनसे उनकी जाति पूछने लगे, जिससे दोनों बुरी तरह घबरा गए.

Read more!

क्या है पूरा मामला?

घटना शनिवार शाम की है. बरेली मोड़ के पास स्थित एक बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर एक पिज्जा शॉप है. वहां 21 साल का एक युवक और 19 साल की युवती साथ बैठे थे. उन्होंने खाने के लिए नूडल्स ऑर्डर किए थे. इसी दौरान एक कथित हिंदू संगठन के कुछ लोग वहां पहुंचे और उनसे पूछताछ शुरू कर दी.

जाति पूछी और बनाने लगे वीडियो

घायलों के अनुसार, वहां आए लोगों ने उनसे उनकी जाति पूछी. दोनों ने खुद को हिंदू बताया, लेकिन इसके बावजूद उन लोगों ने मोबाइल से उनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया. वीडियो बनता देख युवक-युवती बुरी तरह डर गए. उन्हें लगा कि शायद उनकी बदनामी होगी या उनके साथ कुछ गलत हो सकता है.

खिड़की से नीचे कूदे

घबराहट इतनी ज्यादा थी कि युवक ने खिड़की की ग्रिल हटाई और दूसरी मंजिल से सीधे नीचे छलांग लगा दी. उसे कूदता देख युवती ने भी पीछे से छलांग लगा दी. ऊंचाई से गिरने के कारण दोनों को गंभीर चोटें आई हैं. उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

पुलिस का क्या कहना है?

एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. फिलहाल इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. पुलिस का कहना है कि जैसे ही तहरीर मिलेगी, आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.

    follow google news