UP News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां 32 वर्षीय एक महिला की मौत ने पुलिस को उलझा कर रख दिया है. महिला की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की, इसका जवाब हर कोई जानना चाहता है. बता दें कि महिला का शव एक लाल रंग के सूटकेस में मिला है. आरोप है कि शव को उसी के पति ने छिपाया था.
ADVERTISEMENT
दरअसल, यह मामला शाहजहांपुर के थाना तिलहर क्षेत्र के पक्का कटरा मोहल्ले का है. यहां अशोक कुमार नामक व्यक्ति अपनी पत्नी सविता और तीन बच्चों के साथ रहता था. अब इस पूरे घटनाक्रम की जांच पुलिस विभिन्न एंगल से कर रही है. फिलहाल पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
पति को लिया हिरासत में
जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली कि अशोक की पत्नी सविता की मौत हो गई है. जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो सविता का शव लाल रंग के सूटकेस में मिला. इसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर महिला के पति अशोक को हिरासत में ले लिया. पूछताछ के दौरान अशोक ने जो बात बताई उसने पुलिस को और चौंका दिया.
शव को ठिकाने लगाना चाहता था अशोक
अशोक का कहना है कि उसकी पत्नी सविता ने फांसी के फंदे से झूलकर खुद ही अपनी जान दे दी. उसका दावा है कि पत्नी की मौत के बाद वह डर गया था, इसलिए उसने शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की. लेकिन इससे पहले कि वह ऐसा कर पाता पुलिस मौके पर पहुंच गई.
पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पति अशोक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि वह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
एसपी राजेश अवस्थी ने क्या कहा?
एसपी राजेश अवस्थी ने बताया कि महिला का शव एक सूटकेस में मिला है. पति ने कहा कि वह डर गया था, इसलिए शव को सूटकेस में बंद कर दिया. बच्चों ने भी यही बात कही है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: लखनऊ: प्रेमी के साथ मिलकर बेटी ने मां का दबाया गला, फिर उतारे कपड़े…दिल दहला देगी ये पूरी कहानी
ADVERTISEMENT