उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में एक सिरफिरे प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की सिर्फ इसलिए बेरहमी से हत्या कर दी क्योंकि उसकी शादी कहीं और पक्की हो गई थी. पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री को सुलझाते हुए आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT
मामला सिरसिया इलाके के बरगदवा गांव का है. 1 और 2 जनवरी की दरमियानी रात सुनीता नाम की युवती की उसके घर में ही हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने जब जांच शुरू की तो शक की सुई जोखवा बाजार के रहने वाले आकाश नाम के युवक पर जाकर टिकी. कड़ाई से पूछताछ करने पर आकाश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
डीजे बुकिंग के दौरान शुरू हुई थी लव स्टोरी
आरोपी आकाश ने बताया कि करीब 8 महीने पहले एक कार्यक्रम में डीजे बुकिंग के दौरान उसकी मुलाकात सुनीता से हुई थी. धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और वे एक-दूसरे से प्यार करने लगे. आकाश का दावा है कि उसने सुनीता पर काफी पैसे भी खर्च किए थे और वह उससे शादी करना चाहता था.
शादी की खबर सुनते ही आया गुस्सा
आकाश को जब पता चला कि सुनीता की शादी कहीं और तय हो गई है तो वह गुस्से से भर गया. वह पुणे में काम करता था लेकिन खबर मिलते ही 31 दिसंबर को गांव लौट आया. 1 जनवरी की रात जब उसने सुनीता को फोन किया और उसका नंबर बिजी आया तो उसे लगा कि वह किसी और से बात कर रही है. इसी शक और गुस्से में वह तड़के करीब 4 बजे सुनीता के घर पहुंच गया. वहां विवाद होने पर आकाश ने लकड़ी और सरिये से हमला कर सुनीता को मौत के घाट उतार दिया.
सबूत मिटाने की कोशिश रही नाकाम
हत्या के बाद आरोपी ने हथियार धोकर झाड़ियों में छिपा दिए थे और अपना सिम कार्ड भी तोड़कर फेंक दिया था ताकि पुलिस उसे पकड़ न सके. हालांकि, पुलिस ने तकनीकी जांच और मुखबिरों की मदद से उसे धर दबोचा. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल सरिया और लकड़ी का टुकड़ा भी बरामद कर लिया है.
ADVERTISEMENT

