Sultanpur News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां रमेश कुमार नामक एक पति ने अपनी पत्नी को पड़ोसी युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. इससे आक्रोशित पति ने पत्नी के प्रेमी की डंडे से पीट-पीट हत्या कर दी. पति का गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ. उसने अपनी पत्नी को भी बुरी तरह से पीट दिया. इससे वाे बुरी तरह घायल हो गई. मामले ने जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति को हिरासत में ले लिया. वहीं, घायल पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ये घटना सुल्तानपुर जिले के बबुरी गांव की है. जानकारी के मुताबिक, रमेश कुमार बीती रात एक निमंत्रण में शामिल होने के लिए गांव से बाहर गया हुआ था. देर रात वो निमंत्रण से वापस अपने घर लौटा. इस दौरान उसने अपनी पत्नी को पड़ोसी विशाल की बाहों में आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. ये देखते ही रमेश का गुस्सा भड़क गया. पत्नी और उसका प्रेमी विशाल जब तक सफाई दे पाते या कुछ समझ पाते. रमेश ने उन दोनों को लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया.
प्रेमी की मौत, पत्नी घायल
इस दौरान रमेश, विशाल पर लगातार ड़डों से वार करता रहा. इससे विशाल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं रमेश की पत्नी भी इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गई . उनकी चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए. किसी तरह लाेगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया और धायल पत्नी को अस्पताल में भर्ती करवाया.
तीसरी शादी करने की तैयारी में थी पत्नी, जब पति को पता चला तो... कानपुर का शॉकिंग मामला
मृतक की बहन ने बताया पूरा घटनाक्रम
मृतक प्रेमी विशाल की बहन ने बताया कि रमेश उनके भाई को मार रहे थे. उसके घर के अंदर से जोर जोर से आवाज आ रही थी. उन्होंने रमेश से दरवाजा खोलने और भाई को न मारने की गुहार लगाई. लेकिन रमेश ने उन्हें गाली देकर भगा दिया. बहन ने बताया कि रमेश भाई पर कुल्हाड़ी से भी वार कर रहा था. उन्हाेंने कहा कि शुरू में वह अकेली थीं. बाद में दादा-दादी और गांव के अन्य लोगों ने उन्हें बताया.
आरोपी पति को गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत घायल पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. वहीं, मृतक विशाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एएसपी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और एक अन्य व्यक्ति को लाठी-डंडे से मारकर घायल कर दिया है.मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घायल दोनों लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया. एएसपी ने कहा कि पति ने पत्नी को किसी अन्य व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था. इससे भड़के पति ने पत्नी की हत्या कर दी. अब पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: सास के प्यार में पागल हुआ दामाद...आपत्तिजनक तस्वीरें आई समाने आई तो पत्नी ने काटा बवाल, फिर हो गया ये कांड
ADVERTISEMENT