UP Monsoon: यूपी में थमेगा मानसून का पहला दौर, फिर बढ़ेगी गर्मी! जानें कब से शुरू होगी बारिश

UP Monsoon: उत्तर प्रदेश में मानसून का पहला दौर अब थमने की ओर है.17 जून को मध्य प्रदेश के रास्ते प्रदेश में दाखिल हुआ मानसून अब तक सक्रिय था, लेकिन रविवार से ज्यादातर जिलों से बादल छंटने की उम्मीद है.

UP Monsoon News, UP Monsoon Update, UP Weather Update, UP Weather, Today Weather, UP IMD Update, IMD Update, UP Weather news, Rain in up, यूपी का मौसम, यूपी मौसम, यूपी में बारिश, आईएमडी अपडेट, मॉनसून, मानसून, यूपी न्यूज
UP Monsoon News (PC-AI)

न्यूज तक

• 03:56 AM • 06 Jul 2025

follow google news

UP Monsoon: उत्तर प्रदेश में मानसून का पहला दौर अब थमने की ओर है.17 जून को मध्य प्रदेश के रास्ते प्रदेश में दाखिल हुआ मानसून अब तक सक्रिय था, लेकिन रविवार से ज्यादातर जिलों से बादल छंटने की उम्मीद है. इसका मतलब है कि बारिश में कमी आएगी और एक बार फिर गर्मी का अहसास तेज होगा.

Read more!

अगले 72 घंटे: गर्मी और उमस से बढ़ेगी परेशानी

मौसम विभाग के अनुसार रविवार, सोमवार और मंगलवार को बारिश की संभावना न के बराबर है. इस दौरान दिन के तापमान में तेज़ बढ़ोतरी होगी और पारा 37 डिग्री या उससे अधिक तक जा सकता है. हालांकि रातें कुछ राहत दे सकती हैं, क्योंकि तापमान 25 डिग्री से नीचे रहने की उम्मीद है.

लेकिन नमी की अधिकता के चलते हीट इंडेक्स बढ़ेगा, जिससे गर्मी का एहसास और ज्यादा तीखा होगा. मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि इस बार यूपी में मानसून की शुरुआत अच्छी रही, हालांकि कानपुर मंडल में अपेक्षाकृत कम बारिश हुई है.

पूर्वी यूपी में होगी अच्छी बारिश, बिहार से आएगा अगला स्पेल

डॉ. पांडेय ने बताया कि मानसून का अगला दौर (स्पेल) बिहार की ओर से प्रदेश में दाखिल होने की संभावना है. इससे कानपुर समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है.

कानपुर में शुक्रवार को झमाझम बारिश, कई इलाकों में जलभराव

शुक्रवार को मानसून के पहले स्पेल के समापन से पहले कानपुर में सुबह हल्की बूंदाबांदी और शाम को जोरदार बारिश हुई. शहर के दक्षिणी और उत्तरी इलाकों में आधे घंटे से लेकर 20 मिनट तक तेज बारिश हुई, जिससे कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति बन गई. सीएसए में कुल 13 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिसमें सुबह 2 मिमी और शाम को 11 मिमी शामिल हैं.

कहां होगी भारी बारिश, कहां रहेगा बिजली गिरने का खतरा?

मौसम विभाग ने कुछ जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है:

भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना:
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, बिजनौर और आसपास के इलाके.

वज्रपात/मेघगर्जन की संभावना:
सहारनपुर, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, मथुरा, आगरा, मुरादाबाद, बरेली, झांसी, ललितपुर समेत कई जिले.

भारी बारिश की संभावना:
गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, मथुरा, फिरोजाबाद, बरेली, बदायूं, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाके.

    follow google newsfollow whatsapp