मेरठ के 'शाकिर' की लंबी दाढ़ी से परेशान पत्नी 'अर्शी' क्लीन शेव रखने वाले देवर संग भागी, ड्रामा हुआ तो पता चली असल कहानी

Meerut Shakir-Arshi Story: मेरठ में एक अजीब प्रेम कहानी सामने आई है, जिसमें दाढ़ी को लेकर विवाद हुआ और फिर भाभी अपने देवर के साथ फरार हो गई. कई दिनों बाद जब भाभी लौटी, तो घर में खूब हंगामा हुआ और आखिरकार पति ने उसे तलाक दे दिया. पत्नी अर्शी ने शाकिर पर दाढ़ी कटवाने का दबाव बनाया, क्योंकि उसे दाढ़ी वाले मर्द पसंद नहीं थे.

Meerut Shakir-Arshi

प्रतीकात्मक तस्वीर

NewsTak

• 12:53 PM • 02 May 2025

follow google news

Meerut Shakir-Arshi Story: मेरठ में एक अजीब प्रेम कहानी सामने आई है, जिसमें दाढ़ी को लेकर विवाद हुआ और फिर भाभी अपने देवर के साथ फरार हो गई. कई दिनों बाद जब भाभी लौटी, तो घर में खूब हंगामा हुआ और आखिरकार पति ने उसे तलाक दे दिया. अब वह देवर के साथ रहने चली गई है. महिला का कहना है कि वह दाढ़ी की वजह से नहीं, बल्कि पति की किसी 'खराबी' के कारण भागी थी.

Read more!

पत्नी को पसंद नहीं थी पति की दाढ़ी

लिसाड़ी गेट के उज्जवल गार्डन में रहने वाले शाकिर का निकाह सात महीने पहले इंचौली की अर्शी से हुआ था. शादी के बाद अर्शी ने शाकिर पर दाढ़ी कटवाने का दबाव बनाया, क्योंकि उसे दाढ़ी वाले मर्द पसंद नहीं थे. इस बात को लेकर दोनों में अक्सर झगड़ा होता रहता था. अर्शी ने यह भी कहा कि उसकी शादी जबरदस्ती कराई गई थी. जब शाकिर ने दाढ़ी काटने से मना कर दिया, तो मौलाना ने अर्शी की शिकायत उसके घरवालों से की. इसी बीच, अर्शी अपने देवर के साथ भाग गई, जो क्लीन शेव रखता था. शाकिर ने पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. 

घर लौटी तो मांगा ढाई लाख

पुलिस ने जब दबाव बनाया, तो अर्शी बुधवार शाम को अपने देवर के साथ घर लौट आई. अर्शी के परिजन भी उज्जवल गार्डन पहुंच गए, जिसके बाद खूब हंगामा हुआ. शाकिर ने पुलिस को बुलाया, जो अर्शी, शाकिर और देवर को थाने ले गई. थाने में भी काफी देर तक बहस हुई. अर्शी ने कहा कि वह अपने देवर के साथ ही रहना चाहती है और अगर उसका पति उसे तलाक देना चाहता है, तो उसे ढाई लाख रुपये चाहिए.

पत्नी ने बताई भागने की असली वजह

अर्शी ने यह भी कहा कि उसने दाढ़ी को लेकर कोई बात नहीं की थी, बल्कि उसके पति में कुछ कमी है, जिसकी वजह से वह अपने देवर के साथ चली गई थी. शाकिर ने कहा कि अगर उसकी पत्नी माफी मांगती है, तो वह उसे माफ कर देगा, लेकिन अर्शी ने माफी नहीं मांगी और ढाई लाख रुपये की मांग पर अड़ी रही. इसके बाद शाकिर ने थाने के बाहर ही अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया. तलाक के बाद अर्शी अपने देवर के साथ चली गई. शाकिर का कहना है कि उसने तलाक दे दिया है और अब पंचायत या परिवार के लोग जो भी फैसला करेंगे, वह उसे मानेगा. 
 

    follow google newsfollow whatsapp