UP News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक सनसनीखेज वारदात ने सभी को हैरान कर दिया है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी पर शक होने की वजह से उसकी जान ले ली और फिर अपने भाई और चाची के साथ मिलकर शव को कूड़े में छिपा दिया. यह दिल दहलाने वाला मामला तब सामने आया, जब मृतका की मां ने अपनी बेटी के लापता होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई. पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो हत्या का पूरा राज खुल गया.
ADVERTISEMENT
गुमशुदगी से शुरू हुई कहानी
26 मार्च 2025 को थाना चांदपुर में मृतका की मां आसमा, अपनी बेटी आशिफा की गुमशुदगी की रिपोर्ट लेकर पहुंची. आसमा का कहना था कि उनकी बेटी कि शादी 5 साल पहले कस्बा बास्टा के रहने वाले कामिल से हुई थी. लेकिन पिछले एक साल से आशिफा का कोई अता-पता नहीं था. आसमा ने कामिल और उसके परिवार के 9 लोगों पर बेटी को गायब करने का शक जताया. इस शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की.
जांच में खुला हत्या का राज
पुलिस ने जब नामजद आरोपियों से पूछताछ की, तो सच सामने आया. पता चला कि आशिफा की पहली शादी कामिल से हुई थी, लेकिन बाद में तलाक के बाद उसने कामिल के बड़े भाई आदिल से शादी कर ली. शादी के कुछ समय बाद आदिल को आशिफा पर शक होने लगा कि वह किसी और से बात करती है. यह शक धीरे-धीरे नफरत में बदल गया और उसने हत्या की साजिश रच डाली.
क्रूरता की हद पार
पुलिस के मुताबिक, नवंबर 2023 में आदिल ने अपने छोटे भाई कामिल और चाची चांदनी के साथ मिलकर आशिफा का गला घोंट दिया. हत्या के बाद तीनों ने शव को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया. नाईवाला से हल्लुपुरा रोड के पास कूड़े के ढेर में गड्ढा खोदा और शव को करीब 3-4 फीट गहराई में दफना दिया. इस साजिश को छिपाने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन सच ज्यादा दिन तक छिप नहीं सका.
पुलिस ने बरामद किए शव के अवशेष
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने कूड़े के ढेर की खुदाई की. वहां से आशिफा की हड्डियां मिलीं, इस दौरान मृतका के परिजन भी मौके पर मौजूद थे. पुलिस ने शव के अवशेषों को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया है.
आरोपियों पर सख्त कार्रवाई
इस मामले में पुलिस ने आदिल और कामिल को गिरफ्तार कर लिया है. पहले गुमशुदगी की धारा 87/3 (5) बीएनएस में दर्ज केस को अब हत्या (धारा 302), सबूत मिटाने (धारा 201) और साझा अपराध (धारा 34) में बदल दिया गया है. थाना चांदपुर पुलिस का कहना है कि जांच अभी जारी है और बाकी संदिग्धों की तलाश तेज कर दी गई है.
ADVERTISEMENT