उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में एक युवक ने सदर विधायक और उनके समर्थकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. युवक का कहना है कि उसका अपहरण किया गया और उसके साथ मारपीट की गई.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
मामला संत कबीर नगर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र का है. पीड़ित चंद्रशेखर के मुताबिक, 20 जनवरी की रात जब वह अपने दोस्त के घर दावत से लौट रहा था, तभी कुछ लोगों ने उसका पीछा किया. युवक का आरोप है कि उसकी गाड़ी को टक्कर मारकर उसे जबरन उठा लिया गया और गोरखपुर के एक ईंट-भट्ठे पर ले जाया गया.
लगाए गंभीर आरोप
चंद्रशेखर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि ईंट-भट्ठे पर विधायक के समर्थकों ने उसे बुरी तरह पीटा. पीड़ित का यह भी दावा है कि मारपीट के दौरान उसके ऊपर पेशाब भी की गई. इस घटना के बाद घायल युवक ग्रामीणों के साथ कोतवाली पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई.
विधायक ने दी सफाई
इन आरोपों पर बीजेपी विधायक अंकुर राज तिवारी का बयान भी सामने आया है. उन्होंने सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे राजनीतिक साजिश बताया है. विधायक का कहना है कि विपक्षी दल उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है ताकि सच सामने आ सके.
पुलिस की कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि यह मामला जमीन विवाद से जुड़ा लग रहा है. फिलहाल क्षेत्राधिकारी (सीओ) सदर को इस पूरे प्रकरण की जांच सौंप दी गई है. पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT

